25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी का माल खरीदने के आरोप में सर्राफा व्यापारी गिरफ्तार

सुभाषनगर थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Arrested businessman buying stolen goods in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सुभाषनगर थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह से चोरी का माल खरीदने के आरोप में सोमवार को सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया।

भीलवाड़ा।

सुभाषनगर थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह से चोरी का माल खरीदने के आरोप में सोमवार को सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि बेंगू निवासी राजकुमार सोनी को गिरफ्तार किया है। नकबजन गिरोह के सदस्य माल चुराने के बाद व्यापारी को औने-पौने दामों में बेच देते थे। वहीं रिमाण्ड पर चल रहे नकबजन गिरोह के छह सदस्यों की निशान देही पर सांगानेर में मकान से चुराई गई सोने की चेन, कड़े, झुमकियां, अंगूठी बरामद कर ली गई।

PIC : 'स्वामी ए शरणम अयप्पा' के गूंजे जयकारे, भीलवाड़ा में उतरा केरल

आरोपित चित्तौडग़ढ़ में बेंगू थाना क्षेत्र के मेघनिवास निवासी प्रकाश कंजर, अशोक उर्फ कमलेश, पीउलाल कंजर, महेन्द्र कंजर, राजेन्द्र कंजर तथा जयनगर निवासी गोपाल वैष्णव चार दिन के रिमाण्ड पर चल रहे है। आरोपितों ने नकबजनी की कई वारदात का खुलासा किया था। उनको सांगानेरी में मकान में चोरी के आरोप में प्रोडक्शन वारंट से जेल से गिरफ्तार किया था।

READ: भीम का विकास अधिकारी सात हजार की घूस लेते गिरफ्तार

परिवार सो रहा था घर में, चोर कर गए वारदात

बरूंदनी. बरूंदनी में रविवार रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। घर में घुसकर नकदी समेत हजारों का माल ले गए। चोरी की रिपोर्ट बीगोद थाने में दी गई। पुलिस के अनुसार बरूंदनी में चौक का मंदिर के निकट रहने वाले भंवरसिंह के मकान में देर रात चोर घुस गए। कमरे का ताला तोड़कर दस हजार रुपए नकद व अन्य सामान ले गए। कमरे में रखी पेटियों को खंगालते हुए सामान को इधर-उधर बिखेर गए। वारदात के समय परिवार लोग मकान में ही सो रहे थे।

चोरों ने निकट ही कमरे में सो रही महिला की बाहर से कुंदी लगा दी। चोरों ने पडोस की मकान की दीवार पर चढ़कर घर में प्रवेश किया। घर में रखी कार की चॉबियां भी ले गए। सूचना पर थानाप्रभारी तुलसीराम प्रजापत के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक चिराग अली व सिपाही पाचूराम मीणा वहां पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट ली। सुबह जाग होने पर परिवार के लोगों को पता लगा।