5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में गहलोत-पायलट की दिखी जुगलबंदी, घड़ी दिखाते हुए बोले- ‘देखिए सचिन, समय हो गया है, मुझे जाना है…’

Rajasthan Politics: बीते बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर और उनकी पत्नी सुशीला देवी माथुर की मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
Ashok Gehlot and Sachin Pilot

फोटो: अरविन्द हिरण

Rajasthan Politics: बीते बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर और उनकी पत्नी सुशीला देवी माथुर की मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट एक मंच पर नजर आए, जो कभी एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए जाने जाते थे।

समारोह के दौरान गहलोत ने हल्के-फुल्के अंदाज में पायलट को घड़ी दिखाते हुए कहा कि देखिए सचिन, समय हो गया है, मुझे जाना है। दोनों नेताओं की इस जुगलबंदी को देखकर सियासी गलियारों में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं।

कार्यक्रम में दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने शिवचरण माथुर की सादगी और सिद्धांतों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि माथुर जी ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने छोटी-सी गलती पर भी इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आज के नेता कितनी भी बड़ी गलती होने पर कुर्सी से चिपके रहते हैं।

सचिन पायलट का बीजेपी पर हमला

मूर्ति अनावरण के बाद सचिन पायलट ने देश के मौजूदा हालात और बिहार चुनाव पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर हमले की कोशिश की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'नफरत की राजनीति' का परिणाम बताया। पायलट ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देश में टकराव की स्थिति बनी हुई है। जहर फैलाने की कोशिश की गई है, जिसके दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं। देश में ऐसी हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नीतीश को 'कुर्सी से चिपके' रहने वाला नेता करार देते हुए कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी हैं, लेकिन 20 साल से सत्ता में बने रहने के लिए कभी आरजेडी, तो कभी बीजेपी के साथ गठजोड़ कर लेते हैं।

सत्ता के लिए उन्होंने बिहार की जनता के हितों से समझौता किया है। पायलट ने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और तेजस्वी यादव व राहुल गांधी की जोड़ी वहां के युवाओं को आकर्षित कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा।

जयपुर हादसे पर सिस्टम को कोसा

पायलट ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हाल ही में हुए हादसे को लेकर भी राजस्थान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह हादसा दर्शाता है कि पूरा सिस्टम कोलैप्स कर रहा है। झालावाड़ में निर्दोष बच्चों की मौत, जयपुर में टैंकर हादसा, और अब एसएमएस अस्पताल में ताजा हादसा—इन सबकी जिम्मेदारी व्यवस्थागत खामियों की है।

उन्होंने सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन और सरकार में न तो कोई दिशा है और न ही कोई नियंत्रण। पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि कमेटी बना देना, जांच करा देना और फिर आगे बढ़ जाना—यही सरकार का रवैया बन गया है। दुर्भाग्य से कोई यह कहने वाला नहीं है कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।