
बकाया राशि के तकाजा को लेकर कुछ लोगों ने श्रमिक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की
हमीरगढ़।
बकाया राशि के तकाजा को लेकर कुछ लोगों ने श्रमिक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। इससे क्षुब्ध होकर श्रमिक ने फैक्ट्री में फंदे पर झूलकर आत्महत्या का प्रयास किया। गम्भीर हालत में उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने मारपीट करने के खिलाफ बुधवार रात को हमीरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया।
थानाप्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ हाल स्वरूपगंज निवासी बेगाराम सेन का अपहरण कर गोपाल जाट व सीताराम गुर्जर ने मारपीट की। दोनों आरोपित बेगाराम के भाई से पांच हजार रुपए मांगते थे। राशि का तकाजा करने के लिए दोनों बेगाराम के ग्रोथ सेंटर स्थित फैक्ट्री पहुंच गए। वहां से उसका अपहरण कर मारपीट की। बाद में उसे फैक्ट्री में छोड़ गए। इस दौरान बेगाराम ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय पर वहां कार्यरत चौकीदार को पता लग गया। गम्भीर हालत में उसे एमजीएच ले जाया गया। उधर, बेगाराम के पिता ने हमीरगढ़ थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया।
धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप
धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार देवीपुरा (राशमी) निवासी रतनलाल अहीर ने मामला दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया कि सांगानेरी गेट स्थित शहीद चौक नि वासी राजेश पाठक, भदादा मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश कसारा समेत कुछ लोगों ने परिवादी के पिता के नाम की जमीन को हड़प लिया। उसका फर्जीवाड़ा करके पंजीयन भी करा लिया गया।
टोल टैक्स के चक्कर में बाइपास
रायला.लाम्बिया टोल नाका से टोल टैक्स बचाने की नियत से कई वाहन चालक अपने वाहनों को लाम्बिया भेरुजी से होकर लांबिया में हो कर जाते हैं या फिर लाम्बिया स्टेशन पर होकर लाम्बिया हाइवे पर क्रॉस कर निकल जाते हैं। लाम्बिया कला के द्वारा मनरेगा के तहत निर्मित कच्ची सड़क से वाहन ले जाने पर जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।
Published on:
17 Jan 2018 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
