ATM hacked in Bhilwara हमीरगढ़ क्षेत्र के बरड़ौद मार्ग पर फैक्ट्री के बाहर लगे एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश 22 लाख 25 हजार रुपए की नकदी पार कर ले गए। एटीएम पर रात में चौकीदार नहीं था। सुबह उसके पहुंचने पर इसका पता लगा। एटीएम क्षतिग्रस्त मिला।ATM hacked in Bhilwara
हमीरगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया। बैंक प्रबंधन की ओर से हमीरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया। डीएसपी रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि बरड़ौद मार्ग पर श्रीपाइप फैक्ट्री के बाहर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लगा है। देर रात एक बजे बाद कुछ लोग एटीएम में घुस गए। एटीएम का शटर बंद करके उसे गैस कटर से काट दिया। सेफ खोलकर उसमें से 22 लाख 25 हजार की नकदी लेकर भाग गए। वहां तैनात चौकीदार सुबह सात बजे वहां पहुंचा तो एटीएम क्षतिग्रस्त मिला। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल फैक्ट्री प्रबंधन को इस बारे में बताया। सूचना पर हमीरगढ़ थानाप्रभारी हनुमानराम विश्नोई वहां पहुंचे। बैंक प्रबंधन को मौके पर बुलाया। गणना करने पर उसमें से नकदी गायब मिली।
सीसी कैमरे बंद थे, टेप चिपकी मिली
चोरों ने एटीएम में घुसने के बाद वहां लगे सीसी कैमरे पर टेप चिपका दी। पुलिस ने सीसी कैमरे की डीवीआर खंगाली तो कैमरा ही काफी समय से बंद पड़ा मिला। इस एटीएम पर दिन में ही चौकीदार तैनात रहता है। रात दस बजे शटर बंद करके चौकीदार घर चला गया फैक्ट्री के बाहर रात में आवाजाही कम ही रहती है। इसका चोरों ने फायदा उठाया। माना जा रहा है कि वारदात से पहले बदमाशों ने रैकी की। पुलिस को एटीएम के बाहर गाड़ी के निशान मिले है। इससे माना जा रहा है कि बदमाश कार-जीप में आए और वारदात करके भाग गए। वारदात करने वाले जिले के बाहर के भी हो सकते है। पुलिस क्षेत्र के मोबाइल कॉल डिटेल निकलवा रही है। वहीं आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को भी जुटाया जा रहा है।