
Attempted rape of teenager in bhilwara
अमरगढ़।
शक्करगढ थाना क्षेत्र के एक गांंव में शनिवार शाम किशोरी के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने भारी संख्या में शनिवार रात अमरगढ़ चौकी पहुंचकर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी भागीरथ सिंह ने बताया कि दलपुरा गांव से शाम मृत्यु भोज का खाना खाकर लौट रही किशोरी के साथ अखेरामजी का खेड़ा निवासी सियाराम मीणा किशोरी को बाइक पर बिठाकर ले गया। रास्ते में छेड़खानी की तथा मुंह बांध कर दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी बचाव के लिए चिल्लाने लगी आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े। मौका देखकर आरोपित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने भारी संख्या में शनिवार रात अमरगढ़ चौकी पहुंचकर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वाटर पार्क में उत्पात मचाते चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा. पुर पुलिस ने पांसल चौराहे से आगे 200 फीट रिंग रोड स्थित वाटर पार्क में रविवार को उत्पात मचाते चार जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि रविवार को फन सिटी वाटर पार्क में काफी भीड़ थी। इसी दौरान कुछ युवक उत्पात मचा रहे थे। इससे परिवार परेशान हो गया। संचालक ने टोका तो युवक बदसलूकी पर उतारू हो गए। इस पर पुर पुलिस पहुंची। महुआ खुर्द के गणेश शर्मा, जूनावास के घनश्याम जाट, बासा का खेड़ा के विनोद जाट तथा रतनपुरा (मंगरोप) के दिनेश भण्डारी को थाने लाए। वहां उनको शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
युवक लापता
बदनोर.कस्बे से एक युवक लापता हो गया। थाना अधिकारी नन्दू सिंह ने बताया कि संग्राम सिंह शक्तावत (35) वर्ष कद 5 फीट रंग गोरा जो की करीब एक माह से लापता है । पिता भवानी सिंह शक्तावत ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
Published on:
06 May 2018 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
