
Mass movement about problems Aap in bhilwara
भीलवाड़ा
आम आदमी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुनील आगीवाल की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। आगीवाल ने आरोप लगाया कि शहर में चारों तरफ अव्यवस्था है। सरकारी ऑफि सों में बिना पैसे काम नहीं होता है। जनता परेशान है, अस्पतालों में दवा नहीं है। गरीबो की पेंशन बन्द है। कई डीलर राशन नहीं बांट रहे हैं।शहर की अधिकांश कॉलोनियों में पीने का पानी नहीं है।
सफाई व्यवस्था डांवाडोल है। अधिकांश जनप्रतिनिधि विकास कार्यो में अपना स्वार्थ तलाश रहे है। हम सभी कार्यकर्ताओ को जनता के बीच में जाकर जनता की समस्याओं के लिए सड़क से लेकर संसद तक लडऩा होगा । लोकसभा प्रभारी रणजीत सिंह कारोही ने संगठन की व्यूह रचना रखी। कय्यूम मीर, रामकुमार जागेटिया, रफ ठीक बागवान, शबनम अजहरी, डॉ. दीप्ति धारीवाल, कमलेश डाड, अशोक मूंदडा, दीपक चौधरी, सैयद पठान, श्याम सुखवाल, महावीर वैष्णव, अनुज शुक्ला ने भी विचार रखें।
सात माह से वेतन नहीं, सरकार की शरण में पहुंचे नर्सिंगकर्मी
भीलवाड़ा ञ्च पत्रिका. महात्मा गांधी चिकित्सालय में कार्यरत मेडिकल कॉलेज के ९५ नर्सिंगकर्मियों को सात माह से वेतन नहीं मिला और न ही सातवें वेतन के लिए फिक्सेशन किया गया। इन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत कर वेतन व फिक्सेशन की समस्या सरकार के सामने रखी है।
शिकायत करने से पहले नर्सेजकर्मी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व पीएमओ डॉ. एसपी आगीवाल को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल राजेश पाठक के नाम ज्ञापन भी सौंपे। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डा. एसपी आगीवाल ने कहा, नर्सिंगकर्मियों ने पूर्व में जो ज्ञापन दिया है उसे प्रिंसीपल डॉ. राजेश पाठक तक पहुंचा दिया गया है उन्होने भी सरकार से वेतन व फिक्सेशन के आदेश जारी कराने की मांग की है। जल्द ही इस समस्या से नर्सेजकर्मियों को राहत दिलाई जाएगी।
Published on:
06 May 2018 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
