24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर माह डेढ़ करोड़ मीटर कपड़ा प्रोसेस के लिए जा रहा बालोतरा

वस्त्रनगरी में हर माह उत्पादित होने वाले सात से आठ करोड़ मीटर कपड़े में से डेढ़ करोड़ मीटर कपड़ा बालोतरा जा रहा है

2 min read
Google source verification
Balotra going for the textile process in bhilwara

Balotra going for the textile process in bhilwara

भीलवाड़ा।

वस्त्रनगरी में हर माह उत्पादित होने वाले सात से आठ करोड़ मीटर कपड़े में से डेढ़ करोड़ मीटर कपड़ा बालोतरा जा रहा है। इसके पीछे मुख्य कारण यह माना जा रहा है कि भीलवाड़ा में कपड़ा प्रोसेस की दर लगभग 10 से 11 रुपए प्रतिमीटर से अधिक है।

READ: अवैध खेती के लिए मेजा बांध में काटे खेत, उगा दी सब्जियां

जबकि बालोतरा में बिना ट्रीटमेन्ट के ही पानी छोडऩे तथा अन्य आधुनिक संयत्र नहीं होने से मात्र 5 से 7 रुपए प्रति मीटर में ही कपड़ा प्रोसेस कर रहे है। खास बात तो यह है कि बालोतरा में स्थित प्रोसेस हाउस उद्यमियों ने अपने कार्यालय तक भीलवाड़ा खोल रखे है। यहा काम करने वाले कर्मचारी उद्यमियों से हर दिन सम्पर्क करके कपड़ा प्रोसेस के लिए स्वयं के वाहन से कपड़ा बालोतरा भेजा जा रहा है।

READ: लाशों के ढेर के बीच खरबूजे लूटते लोग


पॉलिएस्टर कपड़ा जा रहा बालोतरा

कपड़ा उद्यमी फेरी का कपड़ा भी बनाते है। जिनकी लागत भी कम होती है। ऐसे पॉलिएस्टर से उत्पादित कपड़े का प्रोसेस बालोतरा में अच्छी मानी जाती है। भीलवाड़ा में अपने कार्यालय खोलकर बैठे बालोतरा प्रोसेस हाउस के कर्मचारी वस्त्रनगरी से कपड़ा एकत्रित करके अपने प्रोसेस में भेजते है।

भीलवाड़ा के उद्यमियों को भी इस बात से आराम है कि उनका कपड़ा फैक्ट्री से उठाया जाता तथा प्रोसेस के बाद उस कपड़े को उनके कार्यालय तक छोड़ देते है। वस्त्रनगरी में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की सख्ती कहीं अधिक है। हालांकि इस सख्ती के चलते ही अब बनास नदी में सुधार होने लगा है। जबकि कभी भीषण गर्मी में भी मंगरोप के एनिकट की चादर चलती थी। लेकिन अब यह स्थिति देखने को नहीं मिलती है।


भीलवाड़ा व बालोतरा की स्थिति
स्थिति भीलवाड़ा बालोतरा
प्रोसेस 18 10
दर 10-11 5-7 रुपए
दिन 15-30 6-7

उपकरण ईटीपी ईटीपी

वाहन लगा रखें हैं
बालोतारा के प्रोसेस हाउस मालिकों ने भीलवाड़ा से कपड़ा मंगवाने के लिए हर प्रोसेस हाउस ने दस से अधिक वाहन लगा रखे हैं। भीलवाड़ा का डेढ़ से पौने दो करोड़ मीटर प्रतिमाह कपड़ा वहां जा रहा है।
योगेश दाधीच, प्रबन्धक, मीनाक्षी प्रोसेस बालोतरा


हर व्यापारी भेजता है कपड़ा
भीलवाड़ा से हर कपड़ा व्यापारी अपना पॉलिएस्टर कपड़ा प्रोसेस के लिए बालोतरा भेज रहा है। वहां प्रोसेस की दर भीलवाड़ा से काफी कम है तथा पांच से सात दिन में कपड़ा प्रोसेस होकर आ जाता है।
अतुल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन