28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बृजमय हुआ पांडाल, भगवान संग खेली फूलों से होली

खाण्डल विप्र छात्रावास में श्रीमद भागवत कथा में भगवान संग खेली होली

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Bhagwat katha in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

खाण्डल विप्र छात्रावास में श्रीमद भागवत कथा में चंग की थाप पर भगवान संग खेली होली

भीलवाड़ा।
जयकारों के बीच चंग की थाप पर भजनों पर भगवान संग फूलों से होली खेलते श्रद्धालु चोरों तरफ से पुष्पवर्षा करते भक्तगण मानो जैसे पूरा पांडाल बृजमय हो गया हो। अवसर था श्री डूंगरगढ़ नागरिक सेवा समिति के तत्वावधान में खाण्डल विप्र छात्रावास में श्रीमद भागवत कथा में भगवान संग खेली गई होली का। कथा के दौरान श्रद्धालु भजनों पर जमकर थिरके।

READ: 12 साल बाद फिर पढ़ाई, पति-पत्नी आ रहे स्कूल

कथावाचक पूजा जोशी ने कहा कि अहंकार आने के बाद ब्रह्माजी का मोह भी भगवान ने भंग कर दिया। अत: मनुष्य जीवन में अहंकार को त्यागना जरूरी है। वे श्री डूंगरगढ़ नागरिक सेवा समिति के तत्वावधान में खाण्डल विप्र छात्रावास में श्रीमद भागवत कथा का वाचन कर रही थी। उन्होंने श्रीकृष्ण लीला, पूतना मोक्ष, माखन चोरी लीला, भगवान के नामकरण संस्कार व गिरिराज प्रसंग सहित कई लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण सभी ग्वालों को माखन खिलाकर फिर स्वयं खाते है, अत: हमें भी भगवान से यही शिक्षा लेनी चाहिए।

READ: हाथों में झाडू लेकर फोटो खिंचवाने में व्यस्त दिखे अधिकारी, कुछ ने की मन से सफाई

समिति के सचिव शांतिप्रकाश मोहता ने बताया कि कथा में गिरिराज की झांकी के साथ ही छप्पन भोग की झांकी सजाकर छप्पन भोग लगाया गया। वहीं कथा के उपरांत श्री डूंगरगढ़ नागरिक सेवा समिति के सदस्यों द्वारा चंग पर भगवान के साथ फूलों की होली भी खेली गई। जिसमें महिला मंडल द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

माता-पिता की सेवा करना ही साक्षात प्रभु की सेवा करना

माता-पिता की सेवा करना साक्षात प्रभु की सेवा करना ही है। भगवान के साक्षात प्रतिमूर्ति माता-पिता है। यदि रोज उठकर माता-पिता को प्रणाम कर उनकी आज्ञा का पालन करना भगवान की आज्ञा का अनुसरण करने के समान है। उनकी सेवा सारी सेवाओं से बढ़कर है। ये विचार कथा चाचक प्रकाशानंद महाराज ने कहे। वे श्रीराम कथा महोत्सव सेवा समिति ओ सेक्टर आजाद नगर के तत्वावधान में अंबेश हॉस्पीटल के सामने संगीतमय श्रीरामकथा में माता-पिता की सेवा प्रसंग पर बोल रहे थे।


उन्होंने शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा की शिव परमगुरु है, महायोगी है। जहां पर श्रद्धा नहीं है, वहां विश्वास हो ही नहीं सकता। कथा प्रसंग में शिव-पार्वती विवाह महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। विवाह और बारात की मनमोहक झांकी ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। संयोजक छगनलाल जैन ने बताया कि गोपाल शर्मा, शिवनंदन तिवाड़ी व बसंतकुमार भट्ट ने व्यासपीठ का पूजन कर कथा की शुरूआत की। वहीं बनवारी शरण काठिया बाबा ने महाआरती कर कथा को विश्राम दिया।