25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में चार साल में पांचवां कलक्टर

भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी एवं आईएएस चिन्मयीगोपाल का भी श्रीगंगानगर तबादला हो गया है...

2 min read
Google source verification
Suchi Tyagi

Suchi Tyagi

भीलवाड़ा।
Bhilwara Collector मुक्तानंद अग्रवाल को राज्य सरकार ने चूरू में इसी पद पर लगाया है। वे भीलवाड़ा में पूरा एक साल भी नहीं कर पाए। अब भीलवाड़ा की नई जिला कलक्टर Suchi Tyagi होंगी। वे अभी धौलपुर में जिला कलक्टर थी।

Read More: किशोर फंदे पर झूला, सुसाइड नोट में लिखा, नवीं में पास नहीं हुआ, दे रहा हूं जान

भीलवाड़ा में पिछले 4 सालों में 4 कलक्टर जिले में आ गए है। ओंकार सिंह 03 साल पूरे किए, इसके बाद कोई भी कलक्टर लंबा नहीं टिक पाया इसके बाद तो मानो हर वित्तीय वर्ष में नया कलक्टर आ गया। डॉ रवि सुरपुर 2014 से 2015 तक रहे। चार मई 2015 को टीनाकुमार आ गई। वे नवम्बर 2016 तक रही। फिर महावीरप्रसाद शर्मा को लगा दिया जो 8 मई 2017 को चले गए। इसके बाद से ही मुक्तानंद कलक्टर है।


युवाओं को नौकरी का संदेश दे गए कलक्टर : जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग के साथ ही भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के सहयोग से यूथ रिसोर्स सेंटर शुरू किया है। इसके तहत कॅरिअर काउंसलिंग, खेल गतिविधि, स्पोकन इंग्लिश की गतिविधियां शुरू की है। साथ ही जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एक अलग से लाइब्रेरी बनाई है। यह युवाओं के लिए काफी फायदेमंद है।


जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल को चूरू में जिला कलक्टर लगाया है। वे लगातार चार जिलों में रहने के बाद अब पांचवें जिले में कलक्टर में रूप में जाएंगे।
चिन्मयीगोपाल अब श्रीगंगानगर सीईओ भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी एवं आईएएस चिन्मयीगोपाल का भी श्रीगंगानगर तबादला हो गया है। उन्हें वहां जिला परिषद में सीईओ लगाया है। वे भीलवाड़ा में 20 जुलाई 2017 से उपखंड अधिकारी है। इससे पहले रामगंजमंडी कोटा में भी इसी पद पर रह चुकी है।


जिले को मिली तीसरी महिला कलक्टर
राज्य सरकार की ओर से सोमवार देर रात 81 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची के तहत यह बदलाव हुआ है। शुचि भीलवाड़ा की तीसरी महिला कलक्टर होगी। वहीं जिले में 47वें कलक्टर के रूप में आएंगी। इससे पहले भीलवाड़ा में मंजू राजपाल 25 अगस्त 2009 से छह जनवरी 2011 तक कलक्टर थी। इसके बाद चार मई 2015 से 10 नवंबर 2016 तक डॉ. टीनाकुमार कलक्टर रही। अब तीसरी महिला कलक्टर शुचि त्यागी होगी। भीलवाड़ा की नई कलक्टर शुचि त्यागी बीएससी है। ये 04 मई 2015 से धौलपुर में कलक्टर थी।