27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में अनियंत्रित कार की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत, नाथद्वारा जा रहे 4 की मृत्यु, आश्चर्यजनक रुप से तीन वर्ष की बच्ची बची

Bhilwara Car truck accident : नाथद्वारा, श्रीनाथजी के दर्शन करने जा रही अनियंत्रित कार की ट्रक से भीलवाड़ा में जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसमें चार दर्शनार्थियों की मृत्यु हो गई।

2 min read
Google source verification
car.jpg

Bhilwara Car truck accident

Bhilwara Car truck accident : भीलवाड़ा से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी खबर। नाथद्वारा कार से दर्शन करने जा रहे चार दर्शनार्थियों की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में तीन की मौके पर मृत्यु हो गई। एक जो गंभीर रुप से घायल था, उसकी मृत्यु अस्पताल में हुई। यह मामला भीलवाड़ा पुर थाना क्षेत्र के पांसल चौराहे का है। भीलवाड़ा में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसे में अजमेर का पूरा परिवार काल के गाल में समा गया। अजमेर से मंगलवार सुबह चार लोग नाथद्वारा, श्रीनाथजी के दर्शन करने कार से जा रहे थे। पुर थाना क्षेत्र पांसल गांव के निकट तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनके बेटे-बहू शामिल हैं। इस हादसे में आश्चर्यजनक रुप से एक तीन साल की मासूम बच गई। बच्ची को मामूली चोट आई है। कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक से इतनी जोर से भिड़ंत हुई की कार का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया।

कार सवार तीन श्रद्धालुओं की तो मौके पर मौत हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल था। मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं ट्रक का आगे का एक तरफ का हिस्सा डैमेज हो गया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द - थाना प्रभारी

मौके पर पहुंचे पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि अजमेर से एक परिवार कार में सवार होकर राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने जा रहे थे। 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिनके शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा है। अब उनके परिजनों के पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम करवाकर उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - चूरू के सरदारशहर भानीपुरा में कार-ट्रोले की जबरदस्त भिड़ंत, सांडवा थाना SHO की मृत्यु

पति-पत्नी, बहू-बेटे की हुई मौत


थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया, हादसे का शिकार परिवार अजमेर का रहने वाला था। परिवार के मुखिया राधेश्याम खंडेलवाल रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे। अब वो डेयरी का संचालन करते थे। उनका बेटा मृतक मनीष खंडेलवाल, बहू याशिका और उनकी तीन साल की पोती कीया अमेरिका रहते थे। अमेरिका से हाल ही घर लौटे थे। पूरा परिवार श्रीनाथ जी के दर्शन करने के लिए घर से निकला था, लौटते समय यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें - मेवात में बदमाशों के हौसले बुलंद, गाड़ी से उखाड़ कर ले गए ATM, सीसीटीवी कैमरे भी नहीं छोड़े