भीलवाड़ा

भीलवाड़ा ने क्रिकेट में बनाई अंतिम चार में राह , कुश्ती में भी दिखा दम

राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में अंडर-19 राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड के सुपर लीग के अंतिम मैच में भीलवाड़ा में भरतपुर को 82 रनों से हराकर सेमीफ ाइनल में प्रवेश किया। जिला कुश्ती संघ की ओर से जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती लवकुश व्यायामशाला में हुई।

less than 1 minute read
Bhilwara made its way into the final four in cricket, also showed strength in wrestling

भीलवाड़ा ने क्रिकेट में बनाई अंतिम चार में राह , कुश्ती में भी दिखा दम

भीलवाड़ा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में अंडर-19 राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड के सुपर लीग के अंतिम मैच में भीलवाड़ा में भरतपुर को 82 रनों से हराकर सेमीफ ाइनल में प्रवेश किया। जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर केवलरामानी ने बताया कि भीलवाड़ा ने 182 रन बनाए। ऋ षभ जैन 48 रन, कैलाश बागरिया 44 रन, अभिषेक एवं राहुल ने 22-22 रन बनाए। जवाब में भरतपुर टीम 100 रन पर आउ ट हो गई। शिवम ओझा ने 3 विकेट, हर्षित लोकवाणी एवं आशुतोष दाधीच ने दो-दो विकेट लिए। दो दिवसीय सेमीफ ाइनल में भीलवाड़ा रविवार से उदयपुर से भिड़ेगा।

ये भी पढ़ें

बाबुल तेरे आंगन की इक गुडिय़ा चंचल सी हो

.............

सीनियर जिला कुश्ती में दिखाया दम
जिला कुश्ती संघ की ओर से जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती लवकुश व्यायामशाला में हुई। सचिव करण गुर्जर ने बताया कि फ्री स्टाइल ५७ किलो में दीपक सैनी, ६१ में लोकपाल प्रजापत, ६५ में गोपालकृष्ण विश्नोई, ७० में निर्मल विश्नोई, ७४ लादूलाल, ७९ में बबलू गुर्जर, ८६ में शंकर चौधरी, ९२ में आशीष जोशी, ९७ में आदित्य गुर्जर, १२५ किलो में धीरज चौधरी अव्वल रहे। ग्रीको रोमन स्टाइल में ५५ किलो में रवि विश्नोई, ६० में विकास, ६३ में सुनील विश्नोई, ६७ में मुकेश जाट, ७२ में मुकेश तेली, ७७ में प्रदीप विश्नोई, ८२ में आदित्य मिश्रा, ८७ में आशीष जोशी, ९७ में कुशवेंद्र गोस्वामी, १३० किलों में धीरज चौधरी अव्वल रहे।
फ्री स्टाइल महिला में ५० किलों में पूजा गाडरी, ६२ में पूजा धोबी अव्वल रही। कुश्ती प्रशिक्षक रामनिवास गुर्जर ने बताया कि सभी विजेता पहलवान ८ से १० नवम्बर तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता भीलवाड़ा में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें

दिवाली मनाने आए और बन बैठे लुटेरे, चारों आरोपी दो दिन के रिमांड पर

Published on:
02 Nov 2019 03:03 am
Also Read
View All

अगली खबर