भीलवाड़ाPublished: Oct 03, 2023 05:21:39 pm
Suresh Jain
चांदी के भावों में 1700 रुपए प्रति किलोग्राम की ओर कमी आई है। दो दिन में चांदी करीब 4 हजार रुपए टूट गई है। सोने के भाव में 350 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। सोना भी दो दिन में एक हजार रुपया टूट गया है।
भीलवाड़ा @ पत्रिका. भीलवाड़ा कृषि मंडी में मंगलवार को फसलों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2400 से 2500, मक्का हाइब्रिड 1400 से 2000 मक्का देशी 2000 से 2500, चना 4500 से 5700, जौ 1700 से 1800, उड़द 4500 से 8200, मूंग 7000 से 8000, सरसों 4600 से 5000, अजवाइन 16000 से 17500 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।