30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में अच्छे किसानों का चयन कर ऋण देवें-पाठक

सीसीबी अपने ग्राहकों के लिए शुरू करेगी मोबाईल बैंकिंग सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
Select good farmers under Gopal Credit Card Scheme and give them loans

Select good farmers under Gopal Credit Card Scheme and give them loans

Bhilwara news : दी राजस्थान स्टेट कॉ-ऑपरेटिव बैंक लि. जयपुर के प्रबन्ध निदेशक संजय पाठक की अध्यक्षता में दी सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लि. भीलवाड़ा की बैठक हुई। पाठक ने सरकार की बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करें ताकि लोगों को लाभ मिल सके। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अच्छे काश्तकारों का चयन कर ऋण वितरित करें।

सीसीबी के प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी ने केंद्र सरकार के पैक्स कम्प्यूटराइजेशन पर बताया कि बैक की चयनित 359 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 342 समितियों की डीसीटी हो चुकी है। 330 समितियों का प्री-माइग्रेशन हो गया है। इन समितियों में से 224 समितियां गो-लाइव हो चुकी है। शेष समितियां भी 30 जून तक गो-लाइव कर ली जाएंगी। इस पर पाठक ने कहा कि जितनी भी समितियां गो-लाइव हो चुकी है, उनकी 31 मई तक सिस्टम ऑडिट कराएं। स्पेशल ऑडिटर को निर्देश दिए कि समितियों में 30 अप्रेल से पूर्व विभागीय ऑडिटर नियुक्त कर सिस्टम ऑडिट करवा लिया जाए। चौधरी ने बताया कि सीसीबी ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है। इसे 30 सितंबर तक लागू करने की टाइमलाइन पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार अरविन्द ओझा, अधिशासी अधिकारी श्रवणलाल कुमावत, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी आशुतोष मेहता समेत बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।