
Success comes from setting a target and working hard
Bhilwara news : भीलवाड़ा। बोर्ड परीक्षा निकट आते ही परीक्षार्थी तनाव में आ जाते हैं। युवा दोस्तों व अभिभावकों की उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन करने की उलझन में है। इस कठिन समय में अभिभावकों और शिक्षकों का सहयोग बेहद अहम हो जाता है। वे न केवल विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हैं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी समर्थन करते हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में अभिभावक और शिक्षक भी छात्र को सहयोग करते हैं। आज पढ़िए आरबीएसइ 12वीं के छात्र हरि प्रकाश गुन्दलिया व 10वीं के विनायक पारीक से बातचीत।
परीक्षा से पहले रिलेक्स रहना चाहिए
हरि प्रकाश गुन्दलिया
12वीं-वर्ष 2024
95.00 प्रतिशत अंक आरबीएसइ
भीलवाड़ा. परीक्षा से पहले सभी को रिलेक्स रहना चाहिए। मैंने भी ऐसा ही किया था। प्रतिदिन अपना टारगेट तय करता था। फिर उसी के हिसाब से अध्ययन करता था। बीच-बीच में खुद को रिलेक्स करता रहता था। यह कहना है हरिप्रकाश गुन्दलिया का, जिसने 12वीं विज्ञान वर्ग में राजेन्द्र मार्ग स्कूल टॉपर किया। गुन्दलिया ने बताया कि सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई की इसलिए अच्छे अंक ला पाया। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सलाह है कि प्रश्नों का लिखित अभ्यास करें। जो सालभर तैयारी करते हैं, उनके लिए परीक्षा बोझ नहीं होती। टारगेट तय कर पढ़ाई करने पर कामयाब होने से आपको कोई नहीं रोक सकता। इसके लिए जरूरी है कि प्रश्नों के उत्तर बेहतर ढंग से प्रस्तुत किए जाएं। स्कूल जाने से पहले विषय को पढ़ता था। फिर टीचर पढ़ाते उसे घर आकर पुन: अध्ययन करने पूरी तरह समझ में आ जाता है। स्कूल के बाद घर पर भी पढ़ाई नियमित होनी चाहिए। पाठ्यक्रम को पूरा करने के साथ उसका दोहराव करें। मैंने परीक्षा को लेकर प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई की तथा सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी तब जाकर सफलता मिल पाई।
ज्यादा से ज्यादा मॉडल पेपर हल करें
विनायक पारीक
10वीं-वर्ष 2024
96.50 प्रतिशत अंक आरबीएसइ
अध्ययन से पहले एक समय तय करें कि पढाई कब करनी है। सुबह और रात को माहौल शांत होता है, तब पढ़ाई पर फोकस करें। विषय वार टाइम टेबल बनाएं। कठिन विषय का रिवीजन करना चाहिए। यह कहना है राजेन्द्र मार्ग स्कूल के छात्र विनायक पारीक का। पारीक ने 10वीं में 96.50 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया। पारीक का कहना है कि किताबें पढ़ने के बजाय, खुद के नोट्स तैयार करने से आसानी रही। छोटे लक्ष्य बनाएं। मॉक टेस्ट दिए ताकि कमियां सुधारी जा सके। ज्यादा से ज्यादा मॉडल पेपर हल करने चाहिए। इससे परीक्षा के दौरान परेशानी नहीं आएगी। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में अब कुछ दिन शेष रहे हैं। इसमें दिन रात जागना पड़ेगा। परीक्षा की निरंतर तैयारी करनी चाहिए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक के लिए पांच से आठ घंटे की पढ़ाई जरूरी है। घर-परिवार के माहौल के साथ अभिभावकों का साथ भी जरूरी होगा। परीक्षा के दौरान और बोर्ड के समय मोबाइल फोन व सोशल मीडिया से स्वयं को दूर रखना होगा।
Published on:
10 Feb 2025 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
