scriptBhilwara news : पालड़ी मंडी में 393 प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया फिर शुरू होगी | Bhilwara news: The process of allotment of 393 plots in Paldi Mandi will start again | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : पालड़ी मंडी में 393 प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया फिर शुरू होगी

महात्मा ज्योति बा फूले कृषि उपज मंडी समिति

भीलवाड़ाDec 28, 2024 / 08:54 pm

Suresh Jain

The process of allotment of 393 plots in Paldi Mandi will start again

The process of allotment of 393 plots in Paldi Mandi will start again

Bhilwara news : भीलवाड़ा शहर के बीच आ चुकी महात्मा ज्योति बा फूले कृषि उपज मंडी समिति को पालड़ी स्थित नई मंडी में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए लगभग 90 बीघा जमीन मंडी को पहले ही आवंटित हो चुकी। वहां चारदीवारी बन गई है। अब नई मंडी में 393 प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया होगी। इसके लिए जल्द किसानों व व्यापारियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इसकी तैयारी की जा रही है।
कृषि मंडी के अनुसार पालड़ी में नई मंडी में विभिन्न साइज के 393 प्लॉट हैं। इसमें व्यापारी वर्ग के लिए 314 व किसानों के लिए 79 प्लॉट हैं। इनमें विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित भी रहेगा। प्लॉटों का आवंटन राज्य सरकार की ओर से तय दर पर 99 साल की लीज पर किया जाएगा। गौरतलब है कि मंडी समिति की ओर से प्लॉट आवंटन के लिए 9 सितंबर 2022 को विज्ञप्ति निकाल कर आवेदन मांगे थे। लेकिन इसकी प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद राज्य सरकार ने इसे निरस्त कर दिया था।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : पालड़ी मंडी में 393 प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया फिर शुरू होगी

ट्रेंडिंग वीडियो