
दोनों किशोरों की मौत (फोटो पत्रिका नेटवर्क)
Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र के खेरपुरा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बनास नदी में नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
बता दें कि यह हादसा अवैध बजरी खनन के कारण नदी में बने गहरे गड्ढों की वजह से हुआ। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
बीगोद थानाप्रभारी जय सुल्तान ने बताया कि बनास नदी खेरपुरा गांव के पास से होकर गुजरती है। रविवार शाम गुलमंडी (भीलवाड़ा) निवासी मोहम्मद अरसलान लुहार (16) और हरियाणा हाल खेरपुरा निवासी मोहम्मद मुकीम मेव (15) नदी में नहाने के लिए उतरे थे। दोनों को यह पता नहीं था कि अवैध बजरी खनन से नदी में कई गहरे गड्ढे बन चुके हैं। नहाते समय वे गहरे हिस्से में चले गए और बाहर नहीं निकल सके।
स्थानीय लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की और गंभीर हालत में बीगोद अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध बजरी खनन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे गहरे गड्ढों के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Published on:
30 Jun 2025 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
