29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा पुलिस: किराएदार ने रंजिश में ली गेस्ट हाउस संचालक की जान

- सागर ब्लाइंड मर्डर का तीन दिन में खुलासा - पुलिस से बचने को हुलिया बदल जंगल में चला गया आरोपी - सीसी कैमरे और मोबाइल लोकेशन की बनी आधार

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा पुलिस: किराएदार ने रंजिश में ली गेस्ट हाउस संचालक की जान

भीलवाड़ा पुलिस: किराएदार ने रंजिश में ली गेस्ट हाउस संचालक की जान

बिजौलियां क्षेत्र के सलावटिया में तीन दिन पहले गेस्ट हाउस संचालक सागर समदानी की निर्मम हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। बिजौलियां थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में संचालक के किराएदार को गिरफ्तार किया। हत्या का कारण आपसी रंजिश रहा। वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस से बचने को हुलिया बदल लिया और जंगल में निकल गया। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी जंगल में पैदल जा रहा था। उसे मानगढ़ के जंगलों से हिरासत में लिया गया।


थानाप्रभारी उगमाराम ने बताया कि एनएच-27 िस्थत सलावटिया में समदानी गेस्ट हाउस एंड रिसोर्ट संचालक सागर का शुक्रवार सुबह खून से सना शव गेस्ट हाउस के निकट मिला। नजदीक के होटल संचालक ने शव देख मृतक के पिता राजकुमार समदानी को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने मौका देखा। देर रात सागर की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। इस ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती था। पुलिस ने हत्या के आरोप में धौलपुर जिले के पोहाई निवासी भोलू उर्फ रामेश्वर उर्फ थोलू जाटव को गिरफ्तार किया। आरोपी जंगल में पैदल जा रहा था। उसे मानगढ़ के जंगलों से हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रामेश्वर गेस्ट हाउस में ही किराए पर रहता था। उसका जनवरी में किसी बात को लेकर सागर से झगड़ा हुआ। मामला मारपीट तक पहुंच गया।इससे आरोपी ने सागर से दुश्मनी पाल ली। वह सागर को ठिकाने लगाना चाहता था। मौका तलाश रहा था। रात में गेस्ट हाउस में अकेला देखकर उसने सागर की हत्या कर दी। उसके बाद जंगल में निकल गया। पुलिस ने इलाके के सीसी टीवी कैमरे और मोबाइल लोकेशन के आधार पर वारदात का खुलासा किया।

शातिर इतना कि सीसी कैमरे ही उखाड़ ले गया
आरोपी इतना शातिर है कि वारदात के बाद गेस्ट हाउस के सीसी कैमरे और डीवीआर ही उखाड़ ले गया। वारदात के बाद दाढ़ी बनवा ली और बाल कटवा लिए ताकि पुलिस पहचान न सकें। घटना के बाद जंगल में निकल गया। पुलिस वारदात में इस्तेमाल हथियार, सीसी कैमरे और डीवीआर बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।