टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के बदहाल बस स्टैंड की आखिर रोडवेज मुख्यालय ने सुध ली। दुर्दशा के शिकार बस स्टैंड की कायापलट होगी। इसके लिए मुख्यालय ने ढाई करोड़ के बजट को हरी झंडी दी। इससे यहां यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण ही नहीं होगा बल्कि सुविधाओं का विस्तार भी होगा। यात्रियों की समस्याओं को देखते मुख्यालय ने कदम बढ़ाए अब भीलवाड़ा की जनता को जिला कलक्टर आशीष मोदी से मदद की दरकार है। डीएमएफटी से भी रोडवेज को बजट मिले तो सुविधाओं के विस्तार को चार चांद लग सकेंगे। मुख्यालय की ओर से कराए जाने वाले कामों को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इंतजार करें तो कहां…रेलवे की तर्ज पर बनेगा प्रतीक्षालय
बस स्टैंड पर इस समय एक भी यात्री प्रतीक्षालय नहीं है। ऐसे में बस के इंतजार में बैठे यात्री को वहां बैठने की पर्याप्त जगह नहीं है। सर्दी, गर्मी और बरसात में यात्री परेशान होते हैं। ऐसे में रेलवे की तर्ज पर रोडवेज वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनवाएगा। ताकि आराम से यात्री यहां बैठ सकेंगे। यहीं नहीं यहां पर द्विव्यांग के लिए सुविधाघर भी बनेगा। पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनेगा।
ये होंगे प्रमुख काम
– रोडववेज स्टैंड की सड़कों को सीसी किया जाएगा
– प्लेटफार्म का विस्तार कर चौड़ा होगा
– प्लेटफार्म की एक फीट ऊंचाई बढ़ाई जाएगी
– मुख्य द्वार आने-जाने का अलग होगा
– चौपहिया वाहनों के पार्किंग की जगह बनेगी
पत्रिका ने उठाया मुद्दा: जनता का आवाज बना
भीलवाड़ा के बदहाल बस स्टैंड की समस्या को लेकर राजस्थान पत्रिका ने दमदार तरीके से मुद्दा उठाया। समय-समय पर खबरों का प्रकाशन किया। यही वजह है कि मुख्यालय ने इसका जीर्णेाद्वार करने के लिए बजट दिया है। जीर्ण-शीर्ण बस स्टैंड से यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर पत्रिका जनता की आवाज बना।
इनका कहना है…
मुख्यालय ने ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। कई सुविधाओं का विस्तार होगा। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। लम्बे समय से बस स्टैंड के जीर्णाेद्वार की मांग उठ रही थी।
– परमवीरसिंह, मुख्य प्रबंधक, भीलवाड़ा आगार
…….
फैक्ट फाइल
20 हजार
पीक सीजन में यात्रियों का बस स्टैंड पर आगमन
15 लाख
कमाई रोडवेज को रोजाना आगार से
92 बसें
आगार के बेड़े में शामिल