
जीवंत गांव, हरा-भरा सहित कई क्षेणियों में हो सकेंगे आवेदन
चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र में आने वाले उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का वर्चुअली शिलान्यास हुआ। यह शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जोधपुर से किया। इससे आगामी दिनों मेंं भीलवाड़ा,चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, राजसमंद क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा।
उदयपुर एयरपोर्ट के अत्याधुनिक नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण 887 करोड़ रुपए की लागत से 60 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में किया जा रहा है। यह कार्य 2025-26 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट से एक घंटे में 20 विमानों का संचालन हो पाएगा। नए टर्मिनल प्रति घंटे चार हजार और हर साल पचास लाख यात्रियों को सेवा देगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए चेक इन काउंटर की संख्या भी बढ़ाकर 60 हो जाएगी। वर्तमान में, उदयपुर एयरपोर्ट देश के आठ शहरों से जुड़ा हुआ है। इस नए टर्मिनल बिल्डिंग से हवाई संपर्कता बेहतर होगी।
नए टर्मिनल को अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के मानक के अनुरूप बनाया जाएगा। इसे यात्रियों की सहूलियत के मुताबिक सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इससे चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, राजसमंद और भीलवाड़ा क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों, व्यापारियों व लोगों को सुविधा होगी।
Published on:
06 Oct 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
