
Bike Thieves catch understanding, Nude beat in bhilwara
भीलवाड़ा।
कृषि उपज मंडी के सामने शुक्रवार दोपहर एक युवक को लोगों ने बाइक चोर समझकर पकड़ लिया और निर्वस्त्र कर जमकर पीटा। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर पड़ताल की तो वह मनोरोगी निकला, जो घर से निकल गया था। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार शुक्रवार को कुछ लोगों ने करेड़ा थाना क्षेत्र के रेह ग्राम निवासी मुकेश कुमार योगी को पकड़ लिया। लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा व पूछताछ की तो बहकी बातें करने लगा। बोला- मामूली नहीं, बड़ा चोर हूं। करेड़ा में डेढ करोड़ की लूट को अंजाम दिया है। कारों के साथ ही कई मोटरसाईकिले भी चुराई है।
इस पर लोगों ने इसे हकीकत मानकर उसकी पिटाई जारी रखी और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने थाने लाकर पुछताछ करने व करेड़ा थाना प्रभारी से बात करने पर सामने आया कि वह मानसिक रोगी है और घर से निकल गया था। पुलिस ने उसे वापस गांव भिजवाया।
सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावधान रहें
माण्डल. थाना क्षेत्र के आरजिया पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर शुक्रवार को पुलिस जनसहभागिता बैठक हुई। अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक अरूण माच्या ने ग्रामीणों को सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावचेत रहने की बात कही। ग्रामीणों को पुलिस से तालमेल रखने की बात कही। ग्रामीणों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, हेलमेट पहनने, खेत पर जाते समय कीमती आभूषण नहीं तथा संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने की बात कही। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा, थानाप्रभारी दिनेश कुमावत,चौकी प्रभारी सुरेश सोनी, आरजिया सरपंच बाबू लाल धोबी, सहित वार्ड पंच व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
06 Jul 2018 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
