
कमलसागर तालाब स्थित नामदेव छीपा समाज के नोहरे में महंत की कार के दोनो शीशे बदमाशों ने तोड़ दिए
हमीरगढ़।
कमलसागर तालाब स्थित नामदेव छीपा समाज के नोहरे में महंत की कार के दोनो शीशे बदमाशों ने तोड़ दिए। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा मौका मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नामदेव छीपा समाज के नोहरे के आसपास रहने वाले लोग सुरक्षा की दृष्टि से अपनी गाडि़यों को वहीं पार्क करते हैं। यहां करीब 14-15 कारें रोज रात को खड़ी रहती है। शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के मंहत राजेश पुरी ने अपनी कार नोहरे में खड़ी की। शनिवार सुबह अन्य व्यक्ति अपनी कार निकालने नोहरे में आया तो महंत की कार के आगे-पीछे के कांच टूटे मिले। गाडी के अन्दर बड़ा पत्थर पड़ा था। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा मौका मुआयना किया।
मोटा का खेड़ा विद्यालय में दूसरे दिन भी तालाबंदी
करेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के मोटा का खेड़ा गांव स्थिति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में लंबे समय से चल रही अध्यापकों की कमी को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी छात्र छात्राओं ने विद्यालय के तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। छात्र—छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहना था कि काफी समय से विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। इसके बावजूद एक अन्य शिक्षक को डेपुटेशन पर दूसरी जगह लगा दिया। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
बनेड़ा पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले 20 लोगों के खिलाफ बनाए चालान
बनेड़ा पुलिस ने ओवरलोड वाहन,बिना हेलमिट व समता से अधिक सवारी बिठाने तथा ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बनेड़ा पुलिस ने 20 लोगों के चालान बनाए। थ्ााना प्रभारी हरीश सांखला के नेतृत्व में कंकोलिया चौराया पर वाहनों की जांच की तथा जांच के दौरान यातायात नियमो को तोड़ने वाले 20 लोगों के चालान बना कर कार्यवाही की तथा यातायात नियमो का पालन करने की हिदायत दी गई।
Published on:
28 Oct 2017 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
