
Builder missing in bhilwara
भीलवाड़ा।
एक करोड़ की उधारी वसूलने के लिए बिल्डर का अपहरण व मोबाइल मैसेज भेजकर परिजनों को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस सम्बधित मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर जांच में जुट गई है। कई संदिग्ध लोगों समेत करीब एक दर्ज व्यवसाइयों से भी पूछताछ की गई है। रिपोर्ट में अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए बिल्डर की पत्नी ने पति की जान खतरे में होने की बात कही है।
सुभाषनगर थाना प्रभारी अजयकांत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को पथिकनगर के श्रीनाथ रजिडेंसी निवासी शिवदत्त शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनकी पत्नी शर्मिला ने दी। रिपोर्ट में बताया गया कि गुरुवार शाम छह बजे पति शिवदत्त शर्मा अपने मित्र राजेश त्रिपाठी से मिलने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन रात आठ बजे तक नहीं लौटे तो चिंता हुई। तलाश करने पर शिवदत्त का पता नहीं चला और मोबाइल पर भी सम्पर्क नहीं हो पाया। 22 मार्च की सुबह पांच बजे शर्मिला की नजर उसके मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर नजर पड़ी तो 9.02 बजे शिवदत्त के मोबाइल से एक मैसेज आया हुआ था।
यह लिखा था मैसेज में
'तुम्हारा घरवाला हमारे पास है। हम इससे एक करोड़ रुपए मांगते हैं। ये हमारे रुपए नहीं दे रहा है, इसलिए हमने इसे उठा लिया है। हम तुमको दो दिन का समय देते हैं। रुपए तैयार रखना बाकी सब दो दिन बाद हम तुमको बता देंगे। हमारी नजर तुम लोगों पर है, अगर पुलिस या किसी को बताया तो इसे वापस कभी नहीें देख पाओगे।Ó
कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर तलाश
पुलिस उपाधीक्षक राजेश आर्य ने बताया कि सम्बधित मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। शिवदत्त शर्मा के व्यवसाय से सम्बन्धित आय, लेनदारियों व देनदारियों के से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। एक दर्जन व्यवसाइयों से भी पूछताछ की जा चुकी है।
Updated on:
24 Mar 2019 01:59 am
Published on:
24 Mar 2019 01:58 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
