22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में दौड़ी बैलगाडि़यां, बजी घंटियां, गूंजे भजन

Bullock carts ran in Bhilwara भीलवाड़ा शहर बुधवार दोपहर कुछ देर के लिए गांवों की डगर पर लौट आया, बाजार व प्रमुख राहों पर बैलगाडि़यां के सरपट दौड़ने व बैलों के गलों में बंधी घं टियां गूंजने से वाहनों के चक्के भी थम गए।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा में दौड़ी बैलगाडि़यां

भीलवाड़ा में दौड़ी बैलगाडि़यां

भीलवाड़ा शहर बुधवार दोपहर कुछ देर के लिए गांवों की डगर पर लौट आया, बाजार व प्रमुख राहों पर बैलगाडि़यां के सरपट दौड़ने व बैलों के गलों में बंधी घं टियां गूंजने से वाहनों के चक्के भी थम गए।

भगवा ध्वजों से लहराती बैलगाडि़यों में सवार भगवा साफों में किसान व गो पालकों के साथ नए परिधानों में महिलाएं भी भजनों के साथ अपनी ही मस्ती में नृत्य का आनंद लेती दिखी। समूचे नजारों को सड़क किनारे मौजूद बड़ी संख्या में लोग अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। वह उत्साह बढ़ाने के लिए भारत माता, वंदे मातरम, गो माता व जय श्रीराम के भी जयकारे पूर उत्साह से लगा रहे थे।

यह मौका था अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान, विहिप गो रक्षा विभाग एवं विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वावधान व साधु-संतों के सानिध्य में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण व गो संवर्धन के संदेश को लेकर आयोजित बैलगाड़ी यात्रा का।

आरसी व्यासनगर के मोदी ग्राउंउ से रवाना हुई बैलगाड़ी यात्रा ने शहर में करीब पन्द्रह किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान 32 गांवों से एक सौ से अ धिक बैलगाड़ी भी शामिल हुई। बैलगाड़ी में सवार नन्हे मुन्हें भी वि भिन्न स्वरूपों में नजर आए।

लड्डू गोपाल के साथ नृत्य
मोदी ग्राउंड पर भजनों पर महिलाओं ने लड्डू गोपाल के साथ नृत्य भी किया। यहां शहनाई व बैंड वादन के बीच गो भक्त साफों व पगड्डी में गो व भारत माता की जय-जय करते रहे। बैलों के गलों में बंधी घंटियों से भी गूंजी स्वरलहरी से राहगीरों के कदम यात्रा देखने के लिए ठहर गए। बैलगाड़ी यात्रा बाद में शहर के प्रमुख बाजार व मार्गों से होते हुए राजेन्द्र मार्ग स्कूल मैदान में पहुंच कर संपन्न हुई।

गोचर भूमि को होगा बचाना
बैलगाड़ी यात्रा से शुभारम्भ से पूर्व मोदी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पर्यावरण संरक्षण व गो संवर्धन की जरूर बताई। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि गो संरक्षण की दिशा में सभी को जागरूक होने, गोवंश को निराश्रित नहीं छोड़ने व गोचर भूमि को बचाने की जरूरत है।

संतों ने गो वंश की बताई महत्ता
कार्यक्रम में संत गोपाल दास महाराज, आरएसएस के चित्तौड़ प्रांत के प्रचारक विजय आनंद व यात्रा संयोजक सुरेश कुमार सेन आदि ने भी गो संरक्षण व गो वंश की महत्ता की बात कही। इस दौरान शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, संत मायाराम व बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। संचालन नरेश सेईवाल ने किया। कार्यक्रम के बाद अतिथियों व संतों ने बैलगाड़ी यात्रा को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया। ग्रांउड पर शहनाई व बैंड वादन के बीच गो भक्त साफों व पगड्डी में गो व भारत माता की जय करते रहे।