13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूआईटी पर फंसी पद के दुरुपयोग की फांस,  डीटीपी समेत आठ पर एसीबी का शिकंजा

नगर विकास न्यास के कर्मचारियों और अधिकारियों पर पद के दुरुपयोग की फांस फंस गई है

2 min read
Google source verification
Case filed ACB against eight including DTP in bhilwara

Case filed ACB against eight including DTP in bhilwara

भीलवाड़ा।

नगर विकास न्यास के कर्मचारियों और अधिकारियों पर पद के दुरुपयोग की फांस फंस गई है। नियम विरूद्ध जाकर कार्य करने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने न्यास के डीटीपी समेत आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौभाग्यसिंह ने बताया कि एनआरआई गुर्जर मोहल्ला निवासी जयकुमार शर्मा व नेहरू रोड निवासी अंकित सोडाणी के परिवाद पर मामला दर्ज हुआ है।

READ: खबर का असर: स्कूल में सोनिया को देखकर सहेलियों के चेहरे पर आई खुशी, बालिका शिक्षा को लेकर समाज के लोग आए आगे, भामाशाह ने सोनिया को दी साइकिल

दोनों में मामलों में डीटीपी खेमसिंह, भवन निरीक्षक शिवकुमार पारीक, कनिष्ठ अभियंता विमल माहेश्वरी, ड्राफ्ट मैन नवनीत शर्मा, कनिष्ठ अभियंता रामप्रसाद जाट लाभार्थी मुकेश कुमार विश्नोई व हरिाम मंत्री को आरोपी बनाया गया है। इन पर मिलीभगत करके पद के दुरुपयोग का आरोप लगा है। मामले की जांच की जा रही है।

READ: प्रथम वर्ष विद्यार्थी अब 6 तक करा सकेंगे दस्तावेज सत्यापन, जिले के 8 सरकारी कॉलेजों में फीस 7 तक होगी

अंकित सोडानी ने परिवाद में बताया, वर्ष-2012 में नेहरू रोड 100 फीट चौड़ी की। तब सीमा में आए हरिराम मंत्री के मकान समेत अन्य को न्यास ने तोड़ा। हरिराम ने न्यास में पट्टे का आवेदन किया। डीटीपी खेमसिंह, विमल, शिवकुमार व हरिराम ने मिलीभगत व पद का दुरुपयोग कर सड़क की चौड़ाई गलत बता हरिराम को अनुचित लाभ देते पट्टा जारी किया।

READ: राजस्थान के इस जिले में छात्रों को सरकारी स्कूलों में करवायेंगे पहली कक्षा से ही अंग्रजी का अध्यन,जारी किया राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान

परिवादी जयकुमार शर्मा ने बताया कि उसका आजाद नगर में कृषि भूखण्ड है। उसके नियमन के लिए न्यास में आवेदन किया। रिपोर्ट में आरोप है कि ड्राफ्ट मैन नवनीत शर्मा, कनिष्ठ अभियंता रामप्रसाद जाट, वरिष्ठ लिपिक महेश पुरोहित ने लाभार्थी मुकेश कुमार ने मिलीभगत करके परिवादी के भूखण्ड को अदृश्य कर मुकेश को भूखण्ड आवंटन कर दिया।