scriptनीयत खराब होने से नेपाली नौकर करता रहा पहचान पत्र देने में टालमटोल | case of home robbery textile businessman in bhilwara | Patrika News

नीयत खराब होने से नेपाली नौकर करता रहा पहचान पत्र देने में टालमटोल

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 21, 2019 02:01:01 am

Submitted by:

tej narayan

व्यापारी के घर डकैती का मामला

case of home robbery textile businessman in bhilwara

case of home robbery textile businessman in bhilwara

भीलवाड़ा।

शास्त्रीनगर के ई सेक्टर में कपड़ा व्यवसायी के घर डकैती के मामले में पुलिस को तीसरे दिन भी सफलता नहीं मिली। नेपाली डकैतों की तलाश में टीम ने नेपाल और कोटा में डेरा डाला हुआ है। हालांकि अब तक सरगना समेत उसके तीन साथी हाथ नहीं आए। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। शहर में कुछ नेपालियों को भी हिरासत में लिया गया है।
नेपाली नौकर पवन बहादुर को काम पर रखने के बाद घर मालिक ने कई बार उससे पहचान पत्र मांगा था। नौकरी पर रहने के बाद परिवार की सम्पन्नता देख पवन की नीयत बिगड़ गई। वह पहचान पत्र को लेकर टालमटोल करता रहा। मौका पाते ही उसने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि डकैतों की तलाश में टीम दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि व्यवसायी मोतीलाल, हरकचंद लालानी के घर से 5 लाख नकद, 8 किलो चांदी, 10 लाख के डायमण्ड ज्वैलरी तथा 40 से 50 तोला सोने के गहने घरेलू नौकर पवन कुछ साथियों के साथ ले गया था। आरोपियों ने व्यवसायी के दो कर्मचारियों को बंधक भी बना लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो