
कंवलियास टोल नाके के निकट जीप में आए कुछ लोगों ने ट्रक के आगे वाहन लगाकर उसे रोक दिया
गुलाबपुरा।
अजमेर राजमार्ग पर कंवलियास टोलनाके के निकट शनिवार दोपहर जीप में आए कुछ लोगों ने ट्रक के आगे वाहन लगाकर उसे रोक दिया। चालक की जेब में जबरन मादक पदार्थ की पुडि़या डालकर चार हजार रुपए छीनने का प्रयास किया। चालक के आपत्ति जताने पर उससे मारपीट की। इस दौरान शोर मचा देने से आरोपित भाग गए। इस सम्बंध में गुलाबपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया।
थानाप्रभारी रविन्द्रप्रतापसिंह के अनुसार लुधियाना निवासी लखविंदर सिंंह मुम्बई से पंजाब ट्रक ले जा रहा था। कंवलियास नाके के निकट पीछे से जीप में आए तीन-चार लोगों ने उसे रोक लिया। चालक लखविंद्र को जबरन नीचे उतार कर उसकी जेब में सौ ग्राम की डोडा चूरे की पुडिया रख दी व चार हजार रुपए छीनने लगे। राशि नहीं देने पर मादक पदार्थ की तस्करी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। चालक ने आपत्ति की तो उसे पीटने लगे। चालक के शोर मचाने पर जीप में आए लोग वाहन लेकर भाग गए। चालक ने थाने पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस वाहन नम्बर के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
खनिज टीम के साथ मारपीट
बदनोर मोड़ा मंगरी चौराहे पर शनिवार को खनिज विभाग की टीम बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की । इस कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने खनिज टीम को रोक लिया ओर धक्का मुक्की की। राज कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। थानाधिकारी नन्दू सिंह ने बताया की खनिज अभियन्ता नवीन अजमेरा की रिपोर्ट पर महिला रूकमणी देवी रावत निवासी मोठी मंगरी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। जहां से जेल भेज दिया। ट्रैक्टर चालक सुरेन्द्र सिंह रावत को रविवार को गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर थाना ले आए ।
Published on:
07 Jan 2018 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
