29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सच बोलना हुआ जानलेवा साबित

रंगकर्मी मंजू जोशी की स्मृति में रसधारा संस्था का तीन दिवसीय नाट्य समारोह रविवार को शुरू हुआ

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Charan thief drama staged in bhilwara,  bhilwara news in hindi

रंगकर्मी मंजू जोशी की स्मृति में रसधारा संस्था का तीन दिवसीय नाट्य समारोह रविवार को शुरू हुआ। पहले दिन टाउन हॉल में राजस्थानी भाषा के नाटक 'चरणदास चोर का प्रभावी मंचन किया, जिसे दर्शकों ने सराहा। तालियों की गडग़ड़ाहट से खचाखच भरा टाउन हॉल गूंज उठा।

bhilwara, bhilwara news, Charan thief drama staged in bhilwara,  bhilwara news in hindi

नेमीचंद ने चरणदास चोर की भूमिका बेहतर ढंग से निभाई। मोहम्मद सोहेल (हवलदार) पूजा जोशी (रानी) कोमल सोनी (सेठानी) तथा मोहम्मद इमरान, एम.एस.आई.जितेन्द्र बघेला, हितेश मोटवानी, दीपेन्द्र सिंह, प्रकाश लूणिया, हरिप्रसाद वैष्णव, नेहा जैन, सईद खान तथा महावीर विश्नोई सहित अन्य दस कलाकारों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा।रसधारा से जुड़े स्थानीय कलाकारों ने भी सहयोग किया।

bhilwara, bhilwara news, Charan thief drama staged in bhilwara,  bhilwara news in hindi

रसधारा के संस्थापक व रंगकर्मी गोपाल आचार्य ने बताया कि ख्यात कथाकार विजयदान देथा (विज्जी) की कहानी आधारित इस नाटक की पटकथा हबीब तनवीर ने तैयार की। रमेशभाटी नामदेव ने राजस्थानी भाषा में रुपान्तरित किया। निर्देशक जोधपुर के शब्बीर हुसैन ने नाटक का संक्षिप्त परिचय दिया।

bhilwara, bhilwara news, Charan thief drama staged in bhilwara,  bhilwara news in hindi

बताया कि चरणदास हंसी मजाक में अपने गुरु को सच बोलने का वचन दे देता है। वह झूठ बोले बिना चोरी करता है। उसकी सच्चाई का डंका पूरे देश में बज उठता है लेकिन स्थितियां एेसी बनती है कि सच बोलने का वचन जानलेवा साबित होता है और अंत में चरणदास को मरवा दिया जाता है।

bhilwara, bhilwara news, Charan thief drama staged in bhilwara,  bhilwara news in hindi

भीलवाड़ा में इस नाटक का पांचवा मंचन है। आचार्य ने बताया कि सोमवारको बीकानेर के सुधेस व्यास निर्देशित नाटक 'चार कोटका मंचन किया जाएगा। टाउन हाल में नाटक शाम 7.30 बजे शुरू होगा।