
कोटड़ी में पहली बार होगा दिगंबर संतों का चातुर्मास
भीलवाड़ा।
जिले के कोटड़ी कस्बे के दिगंबर जैन मंदिर में पहली बार दिगंबर जैन सन्तों का चातुर्मास होगा। इसकी घोषणा होते ही समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। उदयपुर की नेमीनाथ कॉलोनी के सेक्टर 3 में प्रवास कर रहे आचार्य वसुनंदी द्वारा मुनिराज ससंघ और10 उपसंघ के चातुर्मास की घोषणा की गई। इसमें दिगंबर संत श्रद्धानंद एवं पवित्रानंद का वर्ष 2021 का चातुर्मास कोटड़ी में करने की घोषणा हुई। चातुर्मास की विनती को लेकर दिगंबर समाज के अध्यक्ष नेमीचन्द पाठोदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे थे। श्रद्धानंद एवं पवित्रानंद को चातुर्मास घोषित करने का श्रीफ ल देकर आग्रह किया। आचार्य ने कहा कि कोटड़ी के युवाओं में उत्साह तथा सकल हिन्दू समाज द्वारा अजमेर से उदयपुर विहार के दौरान बार-बार आग्रह करने पर विनती स्वीकार की जाती है। घोषणा के साथ ही उपस्थित श्रावकों ने जयकारे लगाए। कोषाध्यक्ष ऋ षभ गोधा ने बताया कि दिगंबर के अलावा श्वेताम्बर, माहेश्वरी, ब्राह्मण, वैष्णव, जीनगर, दर्जी, सोनी आदि समाजों ने भी चातुर्मास की घोषणा पर हर्ष जताया। मिठाई बांटी व पटाखे छोड़े। प्रकाश गोधा, कैलाश सेठी, सुरेश गोधा, राजकुमार गोधा आदि मौजूद थे।
Published on:
08 Jul 2021 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
