28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री हमीरगढ़ से जोधपुर गई, भाजपा नेताओं ने दी विदाई

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चित्तौडग़ढ़ जिले की चार दिवसीय यात्रा बुधवार को पूर्ण कर शाम को हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंची

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Chief Minister went to Jodhpur from Hamirgarh in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चित्तौडग़ढ़ जिले की चार दिवसीय यात्रा बुधवार को पूर्ण कर शाम को हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंची। यहां से राजे राजकीय विमान से जोधपुर के लिए रवाना हुई

हमीरगढ़।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चित्तौडग़ढ़ जिले की चार दिवसीय यात्रा बुधवार को पूर्ण कर शाम को हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंची। यहां से राजे राजकीय विमान से जोधपुर के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के चित्तौडग़ढ़ से हेलीकॉप्टर से हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर शाम 6.20 बजे उतरने पर यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, सभापति ललिता समदानी, यूआईटी चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जहाजपुर के प्रधान शिवजी राम मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हामिद मोहम्मद शेख, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नंद लाल गुर्जर ने स्वागत किया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री बीच दस मिनट हवाई पट्टी पर रही और इसके बाद राजकीय विमान से जोधपुर रवाना हो गई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राजे चित्तौडग़ढ़ जाने के लिए तीन दिन पहले यहीं जयपुर से राजकीय विमान से पहुंची थी।

RAED: एक और कठुआ और उन्नाव : मां की चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई कि वृद्धा को बनाया दरिंदगी का शिकार

कृपलानी को अध्यक्ष बनाने के नाम पर नेताओं की चुटकी
भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के इस्तीफे के बाद जिले की राजनीति भी बुधवार को गरमाई रही। नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम को लेकर कई अटकलें भाजपा संगठन में रही, वही भाजपा का एक धड़ा प्रदेशाध्यक्ष के बदले जाने के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष के बदले जाने को लेकर भी कयास लगाता दिखा।

RAED: पिता ने रुकवाया बेटी का बाल विवाह, मामा करने जा रहा था भानजी की शाद

दूसरी तरफ हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर भी मुख्यमंत्री को जोधपुर के लिए रवाना करने के बाद भाजपा के आला नेता भी प्रदेश नेतृत्व में बदलाव को लेकर मंथन करते दिखे। यहां यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मौजूद होने से जिले के नेताओं ने पूर्व में प्रदेशाध्यक्ष को लेकर उनका नाम सुर्खियों में आने को लेकर भी हंसी ठिठोरी की, इस पर कृपलानी हंसी में टाल गए और हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए।