
Child deaths fell drowning in storm drain in bhilwara
गंगापुर।
क्षेत्र के सुरावास गांव में बुधवार को स्कूल से छुट्टी के बाद खेत जा रहे बालक की रास्ते में बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई। उसे बाहर निकाल कर गंगापुर अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
पुलिस के अनुसार सुरावास निवासी मनोहर रेगर का आठ वर्षीय पुत्र शिवलाल भूणास स्थित विद्या विनायक विद्यालय से छुट्टी होने के बाद परिजनों के पास खेत पर जा रहा था। ग्रिड के निकट बरसाती नाले में उसका पैर फिसल गया। उसकी डूबने से मौत हो गई। उसकी चीख सुनकर ग्रामीण दौड़कर आए, लेकिन तब तक वह डूब चुका था। उसे बाहर निकाल कर गंगापुर अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
डकैती के आरोपी 5 जनों को भेजा 5 दिन के रिमांड पर
कोतवाली पुलिस ने 39 दिन पहले गुजराती व्यापारी के 50 लाख ले जाने के आरोप में गिरफ्तार पांच जनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया। जहां से घोसुण्डा (चित्तौडग़ढ़) हाल गली नम्बर पांच गुलअली नगरी निवासी यूसुफ मंसूरी, जूनावास निवासी मोईनुद्दीन धागा, गोंदा की चौकी (उज्जैन) निवासी विशाल चौहान, पीपलिया मण्डी (मध्यप्रदेश) निवासी मोहम्मद रियाज तथा नानाखेड़ा (उज्जैन) निवासी निलेश उर्फ भूरा सैनी को 21 जुलाई तक रिमाण्ड पर लिया। आरोपियों से राशि बरामदगीे का प्रयास किया जा रहा है।
गिरोह के अन्य लोगों की तलाश है। मालूम हो, 23 जून को अहमदाबाद के सोला निवासी कमलेश शाह ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि उनका भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर में में एसके टे्रडिंग कार्यालय है। 9 जून को 50 लाख रुपए व्यापारी के भीलवाड़ा ऑफिस में रखे थे।
उसके दो कर्मचारियों को राशि अहमदाबाद हैड ऑफिस ले जानी थी। 9 जून की तड़के यह राशि लेकर दोनों कर्मचारी रवाना हुए। उनको ओवरब्रिज पर वैन सवार कुछ लोगों ने पिस्टल से धमकाकर बैग छीन लिया।
Published on:
18 Jul 2018 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
