scriptस्वागत में लगाए बैनर में प्रदेशाध्यक्ष परनामी को ही बना डाला सीएम! | cm in bhilwara | Patrika News

स्वागत में लगाए बैनर में प्रदेशाध्यक्ष परनामी को ही बना डाला सीएम!

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 13, 2017 02:26:35 pm

Submitted by:

tej narayan

सीएम पहुंची मांडलगढ़

bhilwara, Bhilwara News, Cm in bhilwara, Bhilwara news in hindi, latest hindi news in bhilwara

मांडलगढ़ में स्‍वागत मेें लगे बैनर में प्रदेशाध्‍यक्ष को बनाया सीएम तथा धूप में खड़े सीएम से मिलने बुलाए विभिन्न समाजों के लोग

भीलवाड़ा।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची। इसे माण्डलगढ़ में प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। वे यहां डांगी भवन में जातियों को अपने पक्ष में लामबंद करने की गरज से मुख्यमंत्री शुक्रवार को माण्डलगढ़ में जाति समूहों से अलग-अलग बातचीत कर रही है। इस दौरान डांगी भवन में उनके स्वागत में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा लगाया गया एक पोस्टर दिनभर चर्चा का विषय रहा। जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को मुख्यमंत्री बताया गया। डांगी भवन पर लगे इस पोस्टर की वहां हर तरफ चर्चा रही।
READ: एसीईओ पर शराब के नशे में बैठक में आने का आरोप, सदस्‍यों के हंगामा करने पर पहले छिपे और फिर भागे

भाजपा एवं सरकार के लिए राजनीतिक प्रतिष्ठा की लड़ाई बन रहे माण्डलगढ़ उपचुनाव की घोषणा से पहले पार्टी क्षेत्र में जातिगत समीकरण साधने में जुट गई है। इस आधार पर क्षेत्र में चुनाव में प्रत्याशी चयन के बारे में उनका फीडबैक भी लिया जा रहा है। शाम साढ़े चार बजे तक जाति समूहों से चर्चा करेगी। शाम को पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ बैठक है। इसमें विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र प्रभारी, जिला व मंडल स्तरीय मोर्चा अध्यक्ष,प्रधान, चेयरमैन, जिला पदाधिकारी, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद व वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे।
READ: पुलिस कंट्रोल रूम से महज कुछ दूरी पर तीन दुकानों के ताले टूटे

इससे पूर्व उदयपुर से मांडलगढ़ पहुंचने पर राजकीय राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। वे हैलीपेड से सीधे बैठक स्थल डांगी भवन पहुंची। इस मौके पर ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्र सिंह, सांसद सुभाष बहेड़िया, मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, आसींद विधायक रामलाल गुर्जर, नगर सभापति ललिता समदानी, प्रधान घनश्याम कंवर, बिजौलियां प्रधान नीता विजयवर्गीय, मांडल नगर पालिका अध्यक्ष नंदिनी साहू सहित कई भाजपा के राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
घंटों धूप में खड़े रहे सीएम से मिलने आए लोग
सीएम से मिलने के लिए विभिन्न समाज के लोगो को बुलाया गया, लेकिन वहां उनके लिए कोई माकूल व्यवस्था नहीं की गई। जिससे लोग घण्टों धूप में खड़े है। यहां तक कि वहां पेयजल की भी माकूल व्यवस्था नहीं थी।
कई लोगों की हुई जेबें साफ
सीएम से मिलने आए कई लोगों की डांगी भवन के यहां भीड़ में जेबे साफ हो गई। जिनकी जेबे साफ हुई वे पुलिस प्रशासन को कोस रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो