
Colleges cut-off in bhilwara
भीलवाड़ा
सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय में इस बार प्रवेश के लिए मारामारी रहेगी। सीटें कम व आवेदन अधिक आने से कट ऑफ भी हाई गई है। इस बार प्रथम वर्ष कला संकाय में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग की कट ऑफ 75 फीसदी गई है। मतलब इतने फीसदी अंक होने पर ही उन्हें नियमित रूप से प्रवेश मिलना संभव होगा।
हालांकि इन सीटों पर छात्राएं नहीं आने पर प्रतीक्षा सूची में से भी लिया जाएगा। खास बात है कि गल्र्स कॉलेज में प्रथम वर्ष कला में प्रवेश के लिए 560 सीटें है। इनमें प्रवेश के लिए 1634 आवेदन आए है। इस कारण मेरिट हाई है।खास बात है कि ओबीसी व एससी की छात्राएं भी यदि फस्र्ट डिविजन पास होगी तो ही प्रवेश हो पाएगा। इसी तरह एमएमवी ब्वॉयज कॉलेज में प्रथम वर्ष कला वर्ग की कट ऑफ 63.2फीसदी गई है।
शहर के दो बड़े कॉलेज का कट ऑफ
सेमुमा गल्र्स : प्रथम वर्ष कला
कट ऑफ प्रतिशत: सामान्य वर्ग में 75, ओबीसी 69, एससी 65.80, एसटी 42.60, अति पिछड़ा वर्ग 68
कट ऑफ पर्सेंटाइल: सामान्य 92, ओबीसी 81.50, एससी 73.5, एसटी 2.8, अति पिछड़ा वर्ग 79.50
प्रथम वर्ष वाणिज्य
कट ऑफ प्रतिशत: सामान्य वर्ग में 66.40, ओबीसी 41.60, एससी 42, एसटी 62.40
कट ऑफ पर्सेंटाइल: सामान्य 67.33, ओबीसी 1.90, एससी 2, एसटी 55.33,
प्रथम वर्ष विज्ञान
कट ऑफ प्रतिशत: सामान्य वर्ग में 77, ओबीसी 73.20, एससी 70, एसटी 51.20, अति पिछड़ा वर्ग 71.80
कट ऑफ पर्सेंटाइल: सामान्य 83.20, ओबीसी 74.50, एससी 65.33, एसटी 4.6, अति पिछड़ा वर्ग 70.50
एमएलवी ब्वॉयज कॉलेज
प्रथम वर्ष कला
कट ऑफ प्रतिशत: सामान्य वर्ग में 63.2, ओबीसी 64, एससी 58, एसटी 26.6, अति पिछड़ा वर्ग62.8
कट ऑफ पर्सेंटाइल: सामान्य 79, ओबीसी 68, एससी 48.67, एसटी 88, अति पिछड़ा वर्ग 64.5
प्रथम वर्ष वाणिज्य
कट ऑफ प्रतिशत: सामान्य वर्ग में 60, ओबीसी 39.20, एससी 39.6, एसटी 45,
कट ऑफ पर्सेंटाइल: सामान्य 47.53, ओबीसी 1.31, एससी 1.40. एसटी 5.40
प्रथम वर्ष विज्ञान
कट ऑफ प्रतिशत: सामान्य वर्ग में 79.20, ओबीसी 73, एससी 66.8, एसटी 63.4, अति पिछड़ा वर्ग 72.8
कट ऑफ पर्सेंटाइल: सामान्य 80.4, ओबीसी 74, एससी 54.66, एसटी 34, अति पिछड़ा वर्ग 73.33
अब ई-मित्र पर जमा होगी फीस
जिले के आठों सरकारी कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश संशोधित कार्यक्रम तहत महाविद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन कर बुधवार को अन्तरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया गया। ई-मित्र पर फीस जमा कराने पर ही प्रवेश मान्य होगा। प्रकाशित अन्तरिम एवं प्रतीक्षा प्रवेश सूची में नाम आने वाले छात्र-छात्राएं गुरूवार से 4 जुलाई तक महाविद्यालय में वेरिफिकेशन प्रोफार्म एवं बधाई पत्र में दर्शाए मूल दस्तावेज की जांच करा कर ई-मित्र कियोस्क पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि 5 जुलाई रहेगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 6 जुलाई तथा महाविद्यालय में 7 जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारम्भ होगा।
Published on:
28 Jun 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
