18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन की कालाबाजारी पर लाेगों ने जमकर क‍िया हंगामा, डीलर का लाइसेंस निलंबित

सुभाषनगर में राशन की दुकान में रसद सामग्री की काला बाजारी से गुस्साए लोगों ने मंगलवार सुबह हंगामा मचा दिया

2 min read
Google source verification
Commotion on the black market ration in bhilwara

Commotion on the black market ration in bhilwara

भीलवाड़ा।

सुभाषनगर में राशन की दुकान में रसद सामग्री की काला बाजारी से गुस्साए लोगों ने मंगलवार सुबह हंगामा मचा दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि राशन डीलर चार महीने से चक्कर कटवा रहा है। राशन सामग्री नहीं दे रहा, जबकि राशन कार्ड पर पहले ही विवरण दर्ज कर चुका। रसद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। प्रारम्भिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद राशन डीलर अरुण शर्मा का अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिया गया।

READ: परिवहन निरीक्षक तीन दलालों के माध्यम से वसूलता था 26 हजार की मंथली, एसीबी के चुंगल में फंसा, डेढ़ साल फरार होने के बाद किया समर्पण

राशन डीलर अरुण शर्मा को वार्ड संख्या 45 की दुकान आवंटित कर रखी है। इसी दुकान के साथ ही वार्ड संख्या 46 भी अस्थाई रूप से अटैच है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर वार्ड को करोसिन, गेहूं का आवंटन होने के बावजूद उन्हें नहीं दिया गया। गत चार माह से वे दुकान के चक्कर लगा रहे। उनका कहना है कि डीलर ने अपने रिकार्ड में पॉस मशीन के जरिए उनके नाम सामग्री का वितरण करना भी दर्शा रखा है, लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को रसद सामग्री नहीं दी।

READ: राजस्थान के इस गांव में लोग लगाते हैं ‘पानी‘ पर ‘ताला‘, कारण भी है चौंकाने वाला

क्षेत्र के उपभोक्ता मंगलवार सुबह राशन की दुकान के बाहर एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। एडीएम सिटी एवं रसद अधिकारी राजेन्द्र कविया को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने प्रवर्तन अधिकारी अमरेन्द्र मिश्रा को मौके पर भेजा। यहां मिश्रा को उपभोक्ताओं ने घेर लिया और राशन डीलर शर्मा पर वितरण में गंभीर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। मिश्रा ने बाद में स्टॉक की जांच की और मौजूदा स्टॉक का वितरण शुरू कराया।

कई अनियमितताएं मिली
रसद अधिकारी कविया ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान 46 की के स्टाक की जांच में कई गंभीर अनियमितता सामने आई है। उसका प्राधिकार पत्र अग्रिम आदेश तक निलिम्बत कर दिया है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 46 अस्थाई अटैच भी समाप्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अग्रिम व्यवस्था तक वार्ड संख्या 45 को राशन डीलर बाबूलाल नामधराणी व वार्ड 46 को राशन डीलर श्यामलाल पुरोहित की दुकान से अटैच किया।