
Compact Separation Unit in bhilwara
भीलवाड़ा।
महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक को लम्बे इंतजार के बाद कम्पोटेन्ट सेेपरेशन यूनिट का लाइसेंस मिल गया। अगले सप्ताह तक यूनिट शुरू कर दी जाएगी। यूनिट संचालन के लिए लैब टेक्नीशियनों के साथ ही मेलनर्स ने जयपुर में ट्रेनिंग पूरी कर ली। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल लढा ने बताया कि एक दो दिन में यूनिट की मशीनें चालू करने इंजीनियर आएंगे।
यूनिट शुरू होने के बाद एक यूनिट रक्त एक से ज्यादा मरीजों के काम आ सकेगा। ब्लड से प्लेटलेट, प्लाज्मा व आरबीसी अलग किए जा सकेंगे। विशेष रूप से डेंगू, ब्लड कैंसर, मलेरिया रोगियों को पूरा रक्त चढाने के बजाय केवल प्लेटलेट्स चढाया जा सकेगा। क्रोनिक एनीमिया से ग्रस्तों को केवल आरबीसी चढा सकेंगे। जिनका रक्त स्त्राव अधिक होता है उन्हें अलग से प्लाज्मा चढ़ा सकेंंगे। यूनिट शुरू नहीं होने से एक तत्व की जरूरत पर मरीज को पूरा रक्त चढाया जा रहा है।
ए व बी ग्रुप की कमी
एमजीएच का ब्लड बैंक ए व बी ग्रुप का नेगेटिक व पॉजीटिव खून की कमी है। अन्य ब्लड बैंक में भी इन ग्रुपों के रक्त की कमी के चलते मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल लढा ने ए व बी ग्रुप के रक्तदाताओं से स्वैच्छिक रक्तदान करने का आग्रह किया है।
7 दिन से एटीएम बंद
कोटड़ी . चारभुजा मंदिर के बाहर एसबीआई का एटीएम बीते 7 दिन से बंद है। बंद होने के कारण कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण व मंदिर आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
Published on:
29 Jun 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
