2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार खत्म : ब्लड बैंक को कम्पोटेन्ट यूनिट का लाइसेंस, अब एक यूनिट खून से कई मरीजों का होगा इलाज

महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक को लम्बे इंतजार के बाद कम्पोटेन्ट सेेपरेशन यूनिट का लाइसेंस मिल गया

2 min read
Google source verification
Compact Separation Unit in bhilwara

Compact Separation Unit in bhilwara

भीलवाड़ा।

महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक को लम्बे इंतजार के बाद कम्पोटेन्ट सेेपरेशन यूनिट का लाइसेंस मिल गया। अगले सप्ताह तक यूनिट शुरू कर दी जाएगी। यूनिट संचालन के लिए लैब टेक्नीशियनों के साथ ही मेलनर्स ने जयपुर में ट्रेनिंग पूरी कर ली। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल लढा ने बताया कि एक दो दिन में यूनिट की मशीनें चालू करने इंजीनियर आएंगे।

READ: भीलवाड़ा से अमरनाथ गया 22 यात्रियों का जत्था भारी बारिश में फंसा, परिजनों की बढ़ी चिंता

यूनिट शुरू होने के बाद एक यूनिट रक्त एक से ज्यादा मरीजों के काम आ सकेगा। ब्लड से प्लेटलेट, प्लाज्मा व आरबीसी अलग किए जा सकेंगे। विशेष रूप से डेंगू, ब्लड कैंसर, मलेरिया रोगियों को पूरा रक्त चढाने के बजाय केवल प्लेटलेट्स चढाया जा सकेगा। क्रोनिक एनीमिया से ग्रस्तों को केवल आरबीसी चढा सकेंगे। जिनका रक्त स्त्राव अधिक होता है उन्हें अलग से प्लाज्मा चढ़ा सकेंंगे। यूनिट शुरू नहीं होने से एक तत्व की जरूरत पर मरीज को पूरा रक्त चढाया जा रहा है।

READ: अपराधियों पर कसेगी लगाम, दूर नहीं जाना होगा फरियाद लेकर, नजदीक थाने से जुड़ेगा अब गांव

ए व बी ग्रुप की कमी
एमजीएच का ब्लड बैंक ए व बी ग्रुप का नेगेटिक व पॉजीटिव खून की कमी है। अन्य ब्लड बैंक में भी इन ग्रुपों के रक्त की कमी के चलते मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल लढा ने ए व बी ग्रुप के रक्तदाताओं से स्वैच्छिक रक्तदान करने का आग्रह किया है।

READ:पुलिस चौकी के निकट गणेश मंदिर में चोरों ने दान पात्र तोड़कर नकदी चुराई, मंदिर में लगा इनवर्टर व बैटरी के साथ लड्डू गोपाल की प्रत‍िमा भी ले गए

7 दिन से एटीएम बंद
कोटड़ी . चारभुजा मंदिर के बाहर एसबीआई का एटीएम बीते 7 दिन से बंद है। बंद होने के कारण कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण व मंदिर आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।