2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस चौकी के निकट गणेश मंदिर में चोरों ने दान पात्र तोड़कर नकदी चुराई, मंदिर में लगा इनवर्टर व बैटरी के साथ लड्डू गोपाल की प्रत‍िमा भी ले गए

कस्बे में चोरियां का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। चोर एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं

2 min read
Google source verification
stolen Ganesh temple gulabpura in bhilwara

stolen Ganesh temple gulabpura in bhilwara

गुलाबपुरा।
कस्बे में चोरियां का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। चोर एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कस्बे में बीती रात बस स्टैंड स्थित गणेश मंदिर से चोर मंदिर में रखा दान पात्र तोड़कर नकदी चुरा ले गए। चोर मंदिर में लगे इनर्वटर व बैटरी खोल ले गए तथा जाते—जाते लड्डू गोपाल की प्रत‍िमा भी उठा ले गए।

READ: शादी समारोह में टेंट व डेकोरेशन आधा-अधूरा , 200 की जगह भेजी 40 कुर्सियां, प्रतितोष मंच ने सेवा दोष मानते हुए द‍िए 2. 10 लाख क्षतिपूर्ति के आदेश


जानकारी के अनुसार बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी के निकट गणेश मंदिर में बीती रात चोरों ने चैनल गेट का ताला तोड़ मंदिर में प्रवेश किया व दान पात्र को लोहे के सरिए से तोड़कर उसमें रखी नकदी पार कर ली। चोर वहां लगे इनवर्टर व बैटरी के साथ ही लड्डू गोपाल चुरा ले गए। चोरी की घटना का पता पुजारी के मंदिर पहुंचने पर लगा। जब मंदिर की शटर का ताला टूटा देखा तो पुजारी ने मंदिर कमेटी के सदस्यों को सूचना दी। जिस पर कमेटी के कई सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

READ: रोडवेज बस बनास नदी के बीच में फंसी, यात्रियों में मचा हड़कंप, बस मेे सवार थेे 60 यात्री

गौरतलब है कि मंदिर के निकट ही पुलिस चौकी होने के बावजूद कस्बे में चोरियों का सिलसिला जारी है। एक दिन पूर्व ही ही हुरडा रोड पर एक चोर को दीवार फांदकर घर में जाने पर मोहल्लेवासियों ने पकड़ कर पोल से बांधकर पिटाई की थी। बाद में उसे पुलिस को सौंपा गया।

मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष
पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी स्थित गणेश मंदिर में चोरी की घटना से कस्बावासियों में रोष है। कस्बावासियों ने पुलिस ने चोरी की घटनाओं का राजफाश करने की मांग की है।