25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंपनी अलग तो पेट्रोल की दरें भी अलग, डिस्प्ले भी सही नहीं

राजस्थान पत्रिका ने बुधवार को शहर के पेट्रोल पम्पों का जायजा लिया तो कुछ एेसी स्थिति दिखी

2 min read
Google source verification
Company different then petrol rates are also different in bhilwara

Company different then petrol rates are also different in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर एक और दाम अनेक। सुनने में अजीब लग रहा। सच्चाई यह है कि शहर में हर पेट्रोल पम्प पर आपको अलग रेट मिलेगी। राजस्थान पत्रिका ने बुधवार को शहर के पेट्रोल पम्पों का जायजा लिया तो कुछ एेसी स्थिति दिखी। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, एस्सार, भारत पेट्रोलियम और इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन के पम्पों पर अलग-अलग रेट मिली।

READ: लापरवाही की आग में झुलस रहे पेट्रोल पम्प, मोबाइल का बेरोकटोक उपयोग

इनमें पेट्रोल 10 से 30 पैसा और डीजल 5 से 10 पैसा प्रति लीटर का अंतर आ रहा था। सरकार ने ईधन दामों का निर्धारण का अधिकार तेल कम्पनियों को देने से यह हालात बन रहे हैं। दरअसल, हर कम्पनी का ट्रांसपोर्टशन चार्ज और अन्य खपत अलग आ रही है। नियम मुताबिक एक शहर में हर कम्पनी न केवल अपने अलग दाम निर्धारित का सकती है, बल्कि हर पम्प के लिए भी उन्हें अलग दाम निर्धारित करने का अधिकार है।

READ: संगीत रोकता है अपराध, गुस्सा व अज्ञान, जानिए कैसे


ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बड़ा कारण
दामों में अंतर का सबसे बड़ा कारण ट्रांसपोर्टशन चार्ज है। हर कम्पनी का परिवहन खर्चा अलग है। इसका कारण दूरियां है। जितनी दूर से पेट्रोल या डीजल लाया जा रहा, उतना ही खर्चा ज्यादा आ रहा। शहर में आने के बाद भी जितना दूर पम्प उतना उसका खर्चा बढ़ता जाएगा। जयपुर में ट्रांसपोर्टशन चार्ज कम है।

एेसे में जयपुर और भीलवाड़ा के पम्पों पर 70 से 80 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल में फर्क आ रहा। रिफाइनरी से पेट्रोल पम्प तक आने में लगने वाले ट्रांसपोर्टेशन लागत के अनुरूप भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त -घटत होती रहती है।दस से बीस पैसे का अंतर आ रहा है। इसका प्रमुख कारण ट्रांसपोर्टेशन चार्ज है। हर कम्पनी ट्रांसपोर्टेशन और अन्य खपत के अनुसार दाम तय करती है। प्रदेश में एक रेट रखने के लिए एसोसिएशन ने सरकार को पत्र भी लिख रखा है। लेकिन अभी तक उसका समाधान नहीं हो पाया है।


- मनीष काबरा, सचिव, भीलवाड़ा पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन

कहां कितनी दरें
कम्पनी-एस्सार : रीको
पेट्रोल : 77.83
डीजल : 70.50
कम्पनी : बीपी : बापूनगर
पेट्रोल : 77.55
डीजल : 70.61
कम्पनी : आईओसी : पुर रोड
पेट्रोल : 77.61
डीजल : 70.52
कम्पनी : एचपी : गंगापुर तिराहा
पेट्रोल : 77.63
डीजल : 70.54