31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, शव उठाने से इंकार

मकान में तराई के दौरान एक मजदूर की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Compensation demand perform in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

करंट से युवक की मौत के बाद महात्मा गांधी चिकित्सालय में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते परिजन

भीलवाड़ा।
तिलकनगर में निर्माणाधीन मकान में तराई के दौरान एक मजदूर की मौत के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस, जिला प्रमुख व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया।

READ: बिजली की लाइन से निकली चिंगारी ने किसान की सालभर की मेहनत पर फेरा पानी

जानकारी के अनुसार कंकरोलिया निवासी रमेश रेबारी (35) एक ठेकेदार के अधीन जलदाय विभाग की पेयजल लाइन को खोलने कार्य करता है। इसी ने तिलकनगर के सेक्टर वन स्थित राधेश्याम खटीक के निर्माणाधीन मकान की तराई का भी जिम्मा ले रखा है। शुक्रवार देर शाम को वो मकान की तराई कर रहा था। इसी दौरान यहां खुले विद्युत तारों की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। घटना में उसकी मौत हो गई।

READ: मौत बनकर आया ट्रक बाइक सवार व कई वाहनों को रौंदता हुआ छपरों में जा घुसा

घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर में रखवा दिया था। शनिवार सुबह मृतक के परिजन महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे तथा मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर भीमगंज थाना प्रभारी गजराज सिंह, जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा व जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता निरजंन हाड़ा मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को समझाया।

करेड़ा कस्‍बे में खेत पर पिलाई करने गए युवक की करंट लगने से हुई मौत

करेड़ा कस्‍बे में खेत पर पिलाई करने गए कस्बे के एक युवक की जनरेटर चालू करते समय करंट लगने से मौत हो गई। करेडा पुलिस के अनुसार नारायण आचार्य शुक्रवार रात खेत पर फसल पिलाई करने के लिए गया था। जहां पर जनरेटर चालू करते समय अचानक करंट लग गया। गंभीर रूप से झुलसे नारायण्‍ा को परिजन मध्य रात करेडा चिकित्सालय लाए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।