
करंट से युवक की मौत के बाद महात्मा गांधी चिकित्सालय में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते परिजन
भीलवाड़ा।
तिलकनगर में निर्माणाधीन मकान में तराई के दौरान एक मजदूर की मौत के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस, जिला प्रमुख व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार कंकरोलिया निवासी रमेश रेबारी (35) एक ठेकेदार के अधीन जलदाय विभाग की पेयजल लाइन को खोलने कार्य करता है। इसी ने तिलकनगर के सेक्टर वन स्थित राधेश्याम खटीक के निर्माणाधीन मकान की तराई का भी जिम्मा ले रखा है। शुक्रवार देर शाम को वो मकान की तराई कर रहा था। इसी दौरान यहां खुले विद्युत तारों की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। घटना में उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर में रखवा दिया था। शनिवार सुबह मृतक के परिजन महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे तथा मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर भीमगंज थाना प्रभारी गजराज सिंह, जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा व जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता निरजंन हाड़ा मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को समझाया।
करेड़ा कस्बे में खेत पर पिलाई करने गए युवक की करंट लगने से हुई मौत
करेड़ा कस्बे में खेत पर पिलाई करने गए कस्बे के एक युवक की जनरेटर चालू करते समय करंट लगने से मौत हो गई। करेडा पुलिस के अनुसार नारायण आचार्य शुक्रवार रात खेत पर फसल पिलाई करने के लिए गया था। जहां पर जनरेटर चालू करते समय अचानक करंट लग गया। गंभीर रूप से झुलसे नारायण्ा को परिजन मध्य रात करेडा चिकित्सालय लाए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Published on:
07 Oct 2017 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
