27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में कांग्रेस ने बदला टिकट, दामोदर की जगह सीपी जोशी

Congress changes ticket in Bhilwara, CP Joshi replaces Damodar भीलवाड़ा। कांग्रेस ने अटकलों के बीच शुक्रवार रात भीलवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बदल दिया। भीलवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर के स्थान पर कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा में कांग्रेस ने बदला टिकट, दामोदर की जगह सीपी जोशी

भीलवाड़ा में कांग्रेस ने बदला टिकट, दामोदर की जगह सीपी जोशी

भीलवाड़ा। कांग्रेस ने अटकलों के बीच शुक्रवार रात भीलवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बदल दिया। भीलवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर के स्थान पर कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है।

दामोदर गुर्जर भीलवाड़ा के बजाए राजसमंद सीट से चुनाव लड़ेंगे। जोशी वर्ष 2009 में भीलवाड़ा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वीपी सिंह को एक लाख 35 हजार 368 मतों से हराया था। जोशी की जीत के बाद से भीलवाड़ा सीट पर वर्ष 2014 से अब तक हुए दो चुनाव में भाजपा का ही कब्जा रहा है।

कांग्रेस ने धुलंडी पर्व पर सवाईमाधोपुर से कांग्रेेस नेता दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा सीट से टिकट दिया था, लेकिन टिकट दिए जाने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी बदले जाने की अटकलें भी तेजी से बढ़ने लगी थी। इन्हीं अटकलों के बीच कांग्रेस ने टिकट दिए जाने के महज चार दिन के बाद ही गुर्जर का टिकट बदल दिया। जानकार बताते हैं कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के नेताओं के भीलवाड़ा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पार्टी ने सवाईमाधोपुर के दामोदर गुर्जर पर दांव खेला था।

हिंडोली से जयपुर चले गए
कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर को भीलवाड़ा आने के बाद 29 मार्च को नामांकन दाखिल करने की तैयारी शुरू हो चुकी थी। पूर्व सीएम गहलोत समेत आला नेताओं के आने का कार्यक्रम भी था, लेकिन ऐनवक्त पर नामांकन कार्यक्रम रोक दिया गया। गुर्जर गुरुवार सुबह बूंदी जिले के हिंडोली चले गए। यहां कांग्रेस के नेताओं से चर्चा की, इसके बाद भीलवाड़ा लौटने के बजाए वे जयपुर चले गए। ऐसे में भीलवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी बदले जाने की अटकलें अधिक बढ़ गई थी।

भाजपा में बढ़ी बैचेनी, संगठन की तैयारी पूरी
भाजपा में प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से दावेदारों व उनके समर्थकों की बैचेनी लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि इन सबके बीच जिला भाजपा ने प्रत्याशी के नामांकन दाखिले की तैयारी पूरी कर रखी है। आठों विधानसभा की बैठकें हो चुकी हैं। प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची व प्रचार सामग्री भेज दी गई है।

.................
जानिए, कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में.....

नाम: डॉ. सीपी जोशी
उम्र: 73 वर्ष
निवासी: राजसमंद
शिक्षा: स्नातकोत्तर, पीएचडी
राजनीतिक: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में सड़क व परिवहन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री व रेल मंत्री रहे। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। राजसमंद के नाथद्धारा से चार बार विधायक रहे हैं। जोशी भीलवाड़ा जिले में चम्बल पेयजल परियोजना का पानी लाने के लिए सुर्खियों में भी रहे थे।