
Congress's performance on Collectorate in bhilwara
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा महिला अरबन कॉपरेटिव बैंक में ग्राहकों की जमा राशि का भुगतान नहीं होने एवं वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जिला कांग्रेस ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया। इसके बाद राज्यपाल के नाम कलक्टर को दिए ज्ञापन में कांग्रेस ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
जिला कांग्रेस ने कानूनी सलाहकार समिति के जरिए बैंक से पीडि़त लोगों की तीन दिवसीय जनसुनवाई कांग्रेस कार्यालय में पूरी करने के बाद सोमवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया। इस धरने में बैंक से पीडि़त लोग भी शामिल हुए। यहां पीडि़त महिलाएं रो पड़ी।
जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि महिला बैंक घोटाले के दोषियों को गृहमंत्री बचाने का प्रयास कर रहे है, स्थानीय विधायक भी सुनवाई नहीं कर रहे है। एेसे में कई निवेशक जमा पूंजी नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दे चुके है। शर्मा ने कहा कि वर्तमान संचालक मण्डल को भंग करके प्रशासक की नियुक्ति की जानी चाहिए।
छलक पड़ी आंखें, बयां की पीड़ा
धरने के बाद ज्ञापन देने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल कलट्रेट पहुंचा, यहां एडीएम प्रशासन ने एलआर गुगरवाल ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने कलक्टर से मिल कर उन्हें ही अपना ज्ञापन देने की बात कही। इसके बाद कलक्टर ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन के दौरान पीडि़त महिलाएं अपने आंसू नहीं रोक पाई और कहा कि उनकी जमा पूंजी नहीं मिली तो वे अपनी जान दे देंगी।धरने में कांग्रेस की उम्मीद के मुताबिक बैेंक पीडि़त व कांग्रेस जन नहीं जुटे, धरनार्थियों की तुलना में पुलिस जाप्ता ही कही अधिक कलक्ट्रेट के बाहर सुरक्षा घेरा बनाए हुए मुस्तैद नजर आया।
भाजपा पर तंज
धरने को जिला महासचिव महेश सोनी, उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास, अनिल डांगी, ओमप्रकाश नराणीवाल, मंजू पोखरना, हेमेन्द्र शर्मा, सुरेश श्रीमाली व ओमप्रकाश पुरोहित, सुमित्रा कांटिया, मधु जाजू ने भी सम्बोधित किया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर समूचे मामले में ढिलाई को लेकर तंज कसा।
धरने पर पीडि़त बैंक निवेशकों के साथ शिवकुमार कौशिक,शिवराम खटीक, विष्णुदत शर्मा, कुणाल ओझा,भैरूलाल बैरवा, गोवर्धन सिंह कटार, ईश्वरलाल खोईवाल, भैरूलाल भडाणा, हेमराज आचार्य, रेखा हिरण, सुशीला बैरवा, अर्चना दुबे, धर्मेन्द्र पारीक, संजय मेवाड़ा,आदि मौजूद थे।
Published on:
12 Jun 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
