28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप में सब्जी तले मिली शराब की खेप

राजस्थान में भीलवाड़ा-गुलाबपुरा सिक्सलेन मार्ग पर पुलिस ने लग्जरी पिकअप से सब्जियों की आड़ में जा रहे अवैध शराब के 75 कार्टून पकड़े। कार्रवाई के दौरान मौके से चालक को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
पिकअप में सब्जी तले मिली शराब की खेप

पिकअप में सब्जी तले मिली शराब की खेप

पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर नवगठित शाहपुरा जिले की रायला थाना पुलिस ने बुधवार देर रात अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों से लोड पिकअप जप्त कर वार्ड नम्बर 28 चौमू निवासी आरोपी अशोक कुमार जांगिड़ (32) पुत्र बुद्धि प्रकाश को गिरफ्तार किया है। पिकअप में विभिन्न ब्रांड की राजस्थान निर्मित अवैध शराब के 75 कार्टून लोड थे। इसकी बाजार में कीमत करीब 9 लाख रुपए है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन के अुनसार आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं हथियार तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसकी निरंतरता में क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम के कांस्टेबल नरेश कुमार को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली।

एमएन ने बताया कि आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा व राजेश मलिक के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश की टीम गठित कर आसूचना को डवलप करने रवाना किया गया। सूचना पुख्ता होने पर एसएचओ रायला को जानकारी दी गई।


एसएचओ महावीर प्रसाद मय टीम द्वारा सूचना पर नेशनल हाईवे पर नानकपुरा चौकी के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान गुलाबपुरा की और से आ रही संदिग्ध लग्जरी पिकअप को बमुश्किल रुकवाया गया। तलाशी लेने पर लौकी की सब्जी की थैलियां के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन दिखाई दिए। इनमें वि भिन्न ब्रांड के बोतल के कुल 75 कार्टून बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बोलेरो पीकअप का मालिक है। थाना रींगस जिला सीकर निवासी सुरेश और विनोद मीणा ने जोबनेर रोड रेनवाल के पास से उसकी गाड़ी में शराब लोड की थी। इस पर आरोपी अशोक कुमार जांगिड़ को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। सुरेश और विनोद मीणा की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भेजी गई है।

एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश की विशेष भूमिका रही वहीं हैड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही है। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर ने किया।