30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम तस्करी में कांस्टेबल पकड़ा, बर्खास्त

राजस्थान में मादक पदार्थ के तस्करों से मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार पुलिस के कांस्टेबल को राजस्थान पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। आरोपित कांस्टेबल की गिरफ्तारी पूर्व में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र में हुई थी। Constable's nexus with opium smugglers, sacked

less than 1 minute read
Google source verification
अफीम तस्करी में कांस्टेबल पकड़ा, बर्खास्त

अफीम तस्करी में कांस्टेबल पकड़ा, बर्खास्त

राजस्थान में मादक पदार्थ के तस्करों से मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार पुलिस के कांस्टेबल को राजस्थान पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। आरोपित कांस्टेबल की गिरफ्तारी पूर्व में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र में हुई थी। apheem taskaree mein kaanstebal pakada, barkhaast

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला चित्तौडग़ढ़ में 2015 बैच के कांस्टेबल पद पर श्रीगंगानगर जिले के सोमासर थाना रजियासर निवासी हनुमान पुत्र कानाराम नियुक्त था। तस्करों से मिलीभगत कर अफीम के अवैध परिवहन करते श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ शहर थाना क्षेत्र में वह गिरफ्तार हुआ था। अपराधिक मुकदमा दर्ज होने पर अनुसंधान के दौरान अपराध प्रमाणित पाए जाने से गुरुवार को एक आदेश जारी कर आरोपी कांस्टेबल हनुमान को राज्य सेवा से बर्खास्त किया है।

पुलिस के अनुसार कांस्टेबल हनुमान अपने एक अन्य साथी सीताराम के साथ निम्बाहेड़ा क्षेत्र से अफीम लेकर श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ था, जिसे गत 14 मई 2023 को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ शहर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध अफीम के साथ दबोच लिया। बरामदशुदा अफीम की कीमत 3.690 किलोग्राम पाई गई। सूरतगढ़ शहर पुलिस ने कांस्टेबल हनुमान व उसके साथी सीताराम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर 20 मई को पुन: न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था।

कांस्टेबल हनुमान के खिलाफ सूरतगढ़ शहर थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज होने पर 15 मई को पुलिस अधीक्षक चित्तौडग़ढ़ ने निलंबित कर दिया था। निलंबन आदेश के पश्चात पुलिस प्राथमिक जांच में हनुमान दोषी पाया गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस जैसे अनुशासित व जिम्मेदार महकमे में पदस्थापित होकर एक लोकसेवक होते हुए अवैध अफीम का परिवहन कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता पाए जाने पर गुरुवार को आरोपित कांस्टेबल हनुमान को राज्य सेवा से बर्खास्त किया गया है।