
चोर भीलवाड़ा लाडपुरा मेगा हाइवे पर बीगोद थाना क्षेत्र के कुड़ी, सोपुरा के बीच एक खेत पर लगे ट्रांसफार्मर को खोल कर तांबा व आॅयल चुरा ले गए।
आकोला।
क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तांबा व आॅयल चुराने वाले गिरोह लगातार वारदाते कर रहा है। जिससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से चोरी की घटनाओं पर रोष जताया है। बीती रात भी चोर भीलवाड़ा लाडपुरा मेगा हाइवे पर बीगोद थाना क्षेत्र के कुड़ी, सोपुरा के बीच एक खेत पर लगे ट्रांसफार्मर को खोल कर तांबा व आॅयल चुरा ले गए।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा लाडपुरा मेगा हाइवे पर बीगोद थाना क्षेत्र के कुड़ी, सोपुरा के बीच मोहन पुत्र जोधा बलाई के कुएं पर लगा बिजली ट्रांस्फारमर को चोरों ने बीती रात कैंची से नीचे गिरा कर ताम्बा व आंयल चोरी करके ले गए। पहले भी चोर दो कुओं से ट्रांसफार्मर से ताम्बा व आंयल चोरी करके ले गए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं का राजफाश करने की मांग की है।
करंट से 2 भैंस व एक गाय मरी
के निकट दोपहर को तेज हवा चलने से बिजली का हाइटेशन लाइन का तार टूट कर गिर गया । जिससे दो भैंस व एक गाय मर गई। सरपंच शंभू लाल लोधा ने बताया कि चरागाह में हाइटेशन लाइन का तार टूट कर गिर जाने से हिंदू गुर्जर की दो भैसे तथा भैरू मीणा की एक गाय की मौत हो गई।
शीतल पेय पिलाकर दिया यातायात नियमों का संदेश
पारोली. थाना पुलिस ने यातायात सप्ताह के समापन पर दीनदयाल बस स्टैंड पर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। बिना हेलमेट लगाए तथा मोटरसाइकिल पर दो से अधिक सवारी बिठाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले को फूल देकर तथा शीतल पेय पिलाकर नियमों की जानकारी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है।बस स्टैंड पर थाना अधिकारी नरोत्तम सिंह एवं प्रिंस मोटर्स डायरेक्टर सत्य नारायण कुमावत ने लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया । सीनियर स्कूल तक वाहन रैली निकाली जिसमें यातायात के नियमों की तख्तियां लगी हुई थी ।
Published on:
29 Apr 2018 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
