3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली खेलने के बाद नहाने गए दंम्पति की मौत, तीन साल के बेटे की हालत गंभीर

शीतलाष्टमी पर होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने घुसे दम्पती की गैस गीजर से दम घुटने से मौत हो गई, जबकि इनका बेटा अचेत हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6093499484609819808_x.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/शाहपुरा (भीलवाड़ा). कस्बे में बुधवार को शीतलाष्टमी पर होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने घुसे दम्पती की गैस गीजर से दम घुटने से मौत हो गई, जबकि इनका बेटा अचेत हो गया।
कस्बे के एजेंसी मोहल्ला स्थित शाहपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष रतनलाल झंवर के पौत्र शिवनारायण (35) व उसकी पत्नी कविता (32) बाथरूम में नहाने गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। शिवनारायण के पुत्र विहान (3) की हालत भी गंभीर है। उसे शाहपुरा सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गया। बाद में भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे तक घर में होली खेली जा रही थी। इसके बाद शिवनारायण, उसकी पत्नी कविता व पुत्र विहान नहाने के लिए बाथरूम में गए। गैस गीजर चलाते ही दम घुटने से शिवनारायण व कविता की मौत हो गई जबकि विहान अचेत हो गया। काफी देर तक तीनों बाथरूम से बाहर नहीं आए तो परिजनों ने आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें : कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

ये बरते सावधानी
- गैस गीजर लगे बाथरूम में प्रवेश से पहले दरवाजे को कुछ देर खुला छोड़े
- लीकेज के कारण गंध आने पर बाथरूम में इलेक्टि्क स्वीच नहीं दबाए
- समय-समय पर गीजर की सर्विस कराएं
- लीकेज होने पर तत्काल गैस गीजर विशेषज्ञ से सम्पर्क करें

यह भी पढ़ें : प्रदेश भर को रोजगार दे रही जिले की कम्पनियां, अलवर के युवा तरसे