26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन लाइन साइट कंपनी से मंगाया कैमरा, पैकट खोला न‍िकला साबुन, अदालत ने द‍िया कैमरा और 25 हजार हर्जाने का आदेश

ऑनलाइन खरीदारी के दौरान पैकेट में कैमरे की जगह साबुन की टिकिया निकलने पर अदालत ने कड़ा रूख दिखाया

2 min read
Google source verification
itarsi, bada mandir, ramkanki mandir, seva bharti santha bhopal, land allotment

itarsi, bada mandir, ramkanki mandir, seva bharti santha bhopal, land allotment

भीलवाड़ा।

ऑनलाइन खरीदारी के दौरान पैकेट में कैमरे की जगह साबुन की टिकिया निकलने पर अदालत ने कड़ा रूख दिखाया। स्थाई लोक अदालत ने फैसले में ऑनलाइन कम्पनी को कैमरा और 25 हजार रुपए क्षतिपूर्ति के आदेश दिए।

READ: आपदा प्रबंधन का आदेश बना मुसीबत: गोशालाओं में लघु व सीमांत किसानों के पशुओं पर ही सरकार देगी अनुदान

प्रकरण के अनुसार पुलिस लाइन निवासी भारतसिंह राठौड़ ने अधिवक्ता मुकेश जैन के मार्फत परिवाद स्थाई लोक अदालत में पेश किया। परिवाद में बताया कि 29 हजार 900 रुपए में ऑनलाइन कैमरा मंगवाया। 26 दिसम्बर 2017 को पार्सल मिला। इस पार्सल को बकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए खोला गया। पार्सल में कैनन कैमरे का डिब्बा निकला। डिब्बे में कैमरे की जगह डिटर्जेंट टिकिया निकली। यह देख परिवादी भारत स्तब्ध रह गया। इस सम्बंध में कम्पनी को फोन और मेल से शिकायत दर्ज करवाई गई। तकाजा करने के बावजूद शिकायत का निस्तारण नहीं किया।

READ: जिन्‍होंने अंगूली पकड़कर चलना स‍िखाया उन्‍हीं पर उठाया हाथ, कलयुगी बेटेे की इस नापाक हरकत ने उसे पहुंचाया हवालात

इस पर अदालत में मुम्बई की ऑनलाइन शॉपिंग साइट ई-बे, दिल्ली की योगी कम्युनिकेशंस तथा भीलवाड़ा गांधीनगर में कूरियर कम्पनी के खिलाफ परिवाद पेश किया। अदालत ने एक पखवाड़े के भीतर परिवादी को कैमरा डिलीवरी करने और 25 हजार रुपए क्षतिपूर्ति के रूप में देने के कम्पनी को आदेश दिए।

खेत में आग से चारा जलकर राख

गेन्दलिया. पीपली गांव में गुरूवार को किसान कर्मवीर सिंह व आसपास के लोगों के खेतों में अचानक आग लग गई। मुख्यालय से पहुंची तीन दमकलों सहायता से आग पर काबू पाया।

आग की चपेट में आने से खेत की बाड़, खडे पेड़ व करीब पांच गाड़ी कड़प, दो गाड़ी चारा व खाखला जलकर राख हो गया। मुख्यालय से पहुंची तीन दमकलों सहायता से आग पर काबू पाया। सूचना पर मंगरोप पुलिस पहुंची व घटना की जानकारी ली।