25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहचान पत्र की तर्ज पर अब मनरेगा श्रमिकों के बनाए नए जॉब कार्ड

जिले में तीन लाख से अधिक मनरेगा श्रमिकों को नए जॉब कार्ड जारी किए जाएंगे

2 min read
Google source verification
Create new job cards to workers in bhilwara

Create new job cards to workers in bhilwara

भीलवाड़ा

जिले में तीन लाख से अधिक मनरेगा श्रमिकों को नए जॉब कार्ड जारी किए जाएंगे। यह कार्ड पहचान पत्र तथा पेन कार्ड की तर्ज पर छपवाए गए हैं। सभी श्रमिकों को 31 मई तक नए जॉब कार्ड जारी किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। नए जॉब कार्ड में कई नवाचार किए हैं। इससे श्रमिकों को कई सुविधा मिलेगी। योजना के तहत जॉब कार्ड दो प्रकार के बनाए गए है।

READ: हर माह डेढ़ करोड़ मीटर कपड़ा प्रोसेस के लिए जा रहा बालोतरा

एक सामान्य श्रेणी के लिए तथा दूसरा विशेष श्रेणी के लिए। युवा एकल महिला, नि:शक्त व्यक्ति, वृद्ध व्यक्ति, छोड़ा गया बंधुआ श्रमिक एवं विशिष्ट दुर्बल जनजाति विशेष श्रेणी में रहेंगे। जबकि अन्य श्रमिक सामान्य श्रेणी में रहेंगे। मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जॉब कार्ड का वितरण भी समय पर नहीं हो पा रहा है।

READ: अवैध खेती के लिए मेजा बांध में काटे खेत, उगा दी सब्जियां


सौ दिवस का हिसाब किताब
मनरेगा के तहत निर्धारित प्रारूप में जॉब कार्ड संधारण से श्रमिकों के 100 दिवस कार्य का हिसाब किताब आसानी से रखा जा सकेगा। जॉब कार्ड में ही 100 दिवस का हिसाब रहने से श्रमिक एवं नियोक्ता को आसानी रहेगी। श्रमिक को 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कराया जा सकेगा। जॉब कार्ड एक प्रकार से राशन कार्ड की तरह है।

इसमें परिवार के सभी वयस्क सदस्यों की जानकारी फोटो सहित अंकित होगी। इससे एक परिवार में कितने लोग कितने दिन तक मनरेगा के तहत कार्य कर रहे हैं, इसकी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। पहले यह कार्ड ऑन लाइन निकाला जाता था। लेकिन इस बार इसमें काफी बदलाव करके छपवाए गए है। जिनका वितरण पंचायत समिति से ग्राम पंंचायत स्तर पर किया जा रहा है।

खास बात यह है कि मनरेगा की ओर से जारी किए जाने वाले नए जॉब कार्ड में व्यक्तिगत हित के करवाए जाने वाले कार्यों का वर्णन भी किया गया है। इससे श्रमिकों को अपनी पात्रता तथा करवाए जाने वाले कार्यों की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही इसमें मनरेगा सम्बंधी सभी अधिकारियों सहित पंचायत समिति, जिला परिषद और प्रशासनिक अधिकारियों के टेलीफोन नम्बर होंगे, ताकि श्रमिक आवश्यकता पडऩे पर इनसे आसानी से सम्पर्क कर सके।

जॉब कार्ड में श्रमिक के अधिकारों का भी पूर्ण विवरण अंकित होगा। इससे श्रमिक मनरेगा कार्य के दौरान चिकित्सा, छाया, पानी, बच्चों को रखने आदि सहित अपने सभी अधिकारों के प्रति सजग रहेंगे। इसके अलावा इसमें हाजरी भी हो सकेगी। यह जॉब कार्ड रजिस्ट्रर संख्या पांच में दर्ज श्रमिकों के नाम के आधार पर जारी होंगे।


मिलेगी सुविधा
श्रमिकों को नए जॉब कार्ड से काफी सुविधा मिलेगी। इससे उनके काम का पूरा ब्योरा आसानी से मिल सकेगा। कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। यह कार्ड एक पहचान पत्र की तर्ज पर होगा। इसमें श्रमिक की फोटो भी होगी।
महेश चन्द्र ओझा, अधीक्षण अभियन्ता मनरेगा