
Road accident in bhilwara
शाहपुरा।
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के चंबल प्रोजेक्ट के पास एक सड़क हादसे में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में चार जनों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। जिन्हें भीलवाड़ा रैफर किया गया। हादसे के बाद मृतकों के शव पिकअप में फंस गए जिन्हें ग्रामीणों व पुलिस ने बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घायल मदद को चिल्लाने लगे। ट्रक में खरबूजे भरे थे, जबकि पिकअप में ईसबघोल की भूसी भरी थी, जिसे काशीपुरिया से नीमच मंडी बेचने ले जाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार हादसे में पिकअप में सवार काशीपुरिया फुलिया कलां निवासी पप्पूलाल 35 पुत्र कान्हा रैगर, रहड़ फुलियाकला निवासी रामराज 25 पुत्र रामधन गुर्जर, काशीपुरिया फुलिया कलां निवासी भंवरलाल 55 पुत्र रामचंद लौहार,काशीपुरिया फुलिया कलां निवासी रामेश्वर 55 पुत्र हीरालाल भील की मौके पर मौत हो गई। जबकि मोतीखेड़ा निवासी रामजश पुत्र इन्दूलाल गुर्जर व दल्ला पुत्र देवीलाल गुर्जर घायल हो गए। जिन्हें पहले शाहपुरा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से दोनों को भीलवाड़ा रैफर किया गया। पिकअप में ईसबघोल की भूसी भरी थी, जिसे काशीपुरिया से नीमच मंडी बेचने ले जाया जा रहा था।
घायल पिकअप में फंसे थे, भीड़ लूट रही थी खरबूजे
हादसे के बाद ट्रक में भरे खरबूजे सड़क पर बिखर गए। इधर हादसे में घायल मदद के लिए चिल्ला रहे थे। उधर भीड़ खरबूजे लूटने में व्यस्त थी। हादसे के बाद कई लोग खरबूजे अपने घर ले गए।
एक की बचाई जा सकती थी जान
समय रहते पिकअप में फंसे घायल युवक को बाहर निकाल लेते तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। वह मदद के लिए चिल्ला रहा था। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। मौजूद लोग खरबूजे इकट्ठे करने में व्यस्त रही।
Published on:
05 May 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
