पाला पडऩे से फसलें हुई बर्बाद
किसानों ने सरकार से मुआवजा दिलवाने की गुहार

भीलवाड़ा।
जिले के शाहपुरा क्षेत्र में कुछ दिनों से चल रही शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप से सैकड़ों हैक्टर भूमि में चने, सरसों, गेंहू एवं जौ की फसल नष्ट हो गई। पाला पडऩे से फसलों में हुए नुकसान की भरपाई करने तथा गिरदावरी की मांग को लेकर सोमवार को ढिकोला पंचायत श्रेत्र के दर्जनों किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ढिकोला सरंपच आशादेवी खटीक की अगुवाई में पूर्व सरपंच गणपत, किसान कन्हैया खाती, अर्जुन मीणा, रमेश गिरी, मांगू रेगर, गोकुल रेगर, मदन खटीक, गोपाल खारोल, मोहन बावरी, विजय सिंह आदि शाहपुरा पहुंचे और एसडीएम को बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से काश्तकार पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। इन दिनों चल रही शीतलहर व प्राकृतिक प्रकोप के चलते क्षेत्र में पाला गिरने से तकरीबन 300 हैक्टर भूमि पर काश्त गेहूं, जौ, चने की समूल फसले बर्बाद हो चूकी है। पाला पडऩे से फसलों में तैयार होते ही पौधे मुरझा गए। इस कारण परिवार के सदस्यों के साथ-साथ मवेशियों का पेट पालना भी अब मुश्किल होता जा रहा है। किसानों ने पाला पडऩे से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाने की मांग करते हुए राज्य सरकार से खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग पर जोर दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज