26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मटकी बेच सो रही थी महिला, गले से काट ले गए जेवर

कोटा बाईपास पर पेट्रोल पम्प के समीप एक युवक मटकियां बेच कर सो रही महिला के गले से गहने काटकर ले गया

2 min read
Google source verification
Cutting ornaments from the woman's neck in bhilwara

Cutting ornaments from the woman's neck in bhilwara

भीलवाड़ा।

कोटा बाईपास पर गुलाब पेट्रोल पम्प के समीप शनिवार देर रात एक युवक मटकियां बेच कर सो रही महिला के गले से लाखों रुपए के गहने काटकर ले गया। रविवार को महिला के पति ने सुभाषनगर थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया।

READ: जेष्ठ माह में दिखाई देने लगी सावन की डोकरियां, प्री मानसून से जिले में बरसी राहत

पुलिस के अनुसार शाहपुरा थाना क्षेत्र के चेचो का सालरिया निवासी रामकिशन प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी पत्नी कमला देवी के साथ गुलाब पेट्रोल पम्प के समीप मटकियां बेचता है। शनिवार रात सो रहे थे कि करीब एक बजे 30-35 साल का युवक पहुंचा और कमला के गले से चार मांदलिए, एक रामनामी, एक मंगलसूत्र काट लिया। इस दौरान जाग होने पर महिला मदद को चिल्लाई लेकिन रात्रि होने के कारण कोई मदद नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच सांगानेरी गेट चौकी प्रभारी एसआई रामनारायण कर रहे हैं।

READ: खबर का असर: स्वच्छता प्लेट लगाने के नाम पर अब नहीं कटेगी जनता की जेब, काम रोका, संबंधित एनजीओ के खिलाफ जांच शुरू

पोस्टमार्टम करा भाई को सौंपा शव

बीलियां क्षेत्र में एक निजी स्कूल के सामने मिली आदर्श नगर निवासी मूलचन्द सिंधी उर्फ मूला की लाश दूसरे दिन रविवार को प्रतापनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर उसके भाई को सौंप दी।

एएसआई शौकत ने बताया कि शनिवार को मूलचन्द की लाश मिलने के बाद अहमदाबाद में उसके भाई को सूचना दी थी लेकिन मूला के आपराधिक प्रवृति में लिप्त होने के चलते लाश को उसके भाई ने लेने से इंकार कर दिया। रविवार सुबह अन्य भाई राजेश पहुंचा और पोस्टमार्टम करा लाश सौंपने की बात कही। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करा शव उसे सौंप दिया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण अत्यधिक शराब सेवन माना जा रहा है लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। दूसरी और दोपहर बाद मूला का समाज की समिति की ओर से दाह संस्कार करा दिया गया।