
Dalit groom's case to prevent Bindoli in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुरा में बिंदौली में दलित दूल्हे की पिटाई मामले में प्रदेश कांग्रेस की टीम बुधवार को गांव पहुंची और पीडि़त परिवारों से घटना की जानकारी ली। टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, महामंत्री खिलाड़ीराम मीणा व गंगादेवी शामिल थे। शाम को जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में चौधरी ने बताया, घटना में सबसे चिंताजनक बात है कि पुलिस प्रशासन को पहले अवगत करा दिया था। फिर भी करेड़ा थानेदार की मौजूदगी में यह सब हुआ।
पुलिस व प्रशासन की नींद नहीं उड़ी है। पीडि़त परिवार व अनुसूचित जाति के लोग अभी भयभीत हैं। गांव में कुछ लोगों ने उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया। इनके घरों में पानी का टैंकर डालने से मना कर दिया गया। दुकान से किराणा सामान भी नहीं दे रहे हैं। पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में दलित परिवारों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। दूल्हे की बहन बकरियां चराने गई तो कुछ युवकों ने पत्थर फेंके।
पुलिस व प्रशासन का ढिलाई का आरोप लगाते कहा, नामजद रिपोर्ट के बावजूद आधे आरोपी गिरफ्त से दूर हैं। उन्होंने करेड़ा थानेदार व दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि गांव में पीडि़त परिवार के खाने व पीने की व्यवस्था की है। अब वे प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे इसके बाद उच्च स्तर पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। जिलाध्यक्ष अनिल डांगी व रामपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
READ:
एक युवक ने पत्थर फेंक कर उसे जातिगत रूप से अपमानित करके भगा दिया
घटना के बाद बुधवार सुबह दूल्हे की बहन गांव में बकरियां चराने गई तो गांव के ही एक युवक ने पत्थर फेंक कर उसे जातिगत रूप से अपमानित करके भगा दिया। वहीं ग्रामीणों ने दलित परिवार के टैंकर से पानी डालना भी बंद कर दिया। दलित परिवार के घर में कल शाम से पानी नही हैं। गांव में पानी सप्लाई करने वालों से संपर्क किया पर बिंदोली वाली घटना को लेकर कोई भी पानी डालने को तैयार नहीं है। जिस पर गोवर्धनपुरा सरपंच भैंरू लाल खटीक ने दूसरे गांव से व्यवस्था करा कर पीड़ित परिवार के पानी के टैंकर डलवाएं।
Published on:
03 May 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
