
Summer Adult Death in bhiwara
भीलवाड़ा।
शहर के पटेलनगर इलाके में बुधवार शाम को प्रौढ़ का झाडियों में तीन दिन पुराना शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। प्रथमदृष्टया मौत का कारण गर्मी माना जा रहा है।
थानाधिकारी नवनीत व्यास ने बताया कि पटेलनगर स्थित सुनसान इलाके में अंग्रेजी बबूलों के बीच गिट्टी रोड पर 50 से 55 वर्षीय एक व्यक्ति मृत हालत में राहगीरों ने देखा। शव पुराना हो जाने से सडांध मार रहा था। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। शरीर पर गर्मी के कारण फफोले पड़े हुए थे। तलाशी लेने पर पहचान सम्बंधी उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।
मृतक ने कबूतरी रंग का सफारी सूट और काले जूते पहने हुए है। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले है। पुलिस को आशंका है कि अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के बाद प्रौढ़ वहीं सो गया। इसके चलते गर्मी के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।
ट्रैक्टर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में दो गिरफ्तार
कोटड़ी थाना क्षेत्र के झाडोल निवासी गोपाल रेगर एवं भीलवाड़ा आर सी व्यास कॉलोनी के नवीन जोशी को कोटडी़ थाना पुलिस ने ट्रैक्टरों को षड्यंत्र पूर्वक एवं मिलीभगत से एग्रीमेंट कर अन्यत्र ले जाकर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में गिरफ्तार किया । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से नवीन जोशी को जेल भेज दिया गया। गोपाल रेगर को जमानत पर छोड़ा । मामले की जांच कर रहे अधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र से अभी तक तीन ट्रैक्टरों को मिलीभगत कर षड्यंत्रपूर्वक एग्रीमेंट करा कर अन्यत्र खुर्द-बुर्द करने के मामले सामने आए ।
Published on:
02 May 2018 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
